Kreditbee App से लोन कैसे ले ?

Kreditbee App एक लोन एप्लीकेशन है जो कि लोन आवेदकों को बड़ी सरल प्रक्रिया मैं लोन प्रदान करता है। ऐसा कोई भी व्यक्ति जिसे लोन की आवश्यकता है, इस लोन एप पर लोन के लिए अप्लाई कर सकता है

सबसे पहले आपको Google Playstore से Kredit bee App को डाउनलोड कर लेना है, या फिर इस ऐप की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर लेना हैं

अब Kreditbee ऐप में खाता बनाएं फेसबुक गूगल आदि के द्वारा

अब अपनी योग्यता के आधार पर लोन राशि का चुनाव करें

अब लोन एग्रीमेंट को स्वीकार करे और E-हस्ताक्षर करें।

लोन से जुड़ी जानकारी चुने जैसे की लोन को चुकाने का समय मासिक किस्त आदि

इतनी प्रक्रिया करने के बाद लोन आवेदक की लोन एप्लीकेशन रिव्यू में चली जाएगी और राशि लोन आवेदक के खाते में जमा कर दी जाएगी

अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तो के साथ जरूर शेर करे

sarkaribhartiguj.com