विद्यार्थी के लिए सबसे जरूरी क्या है? जिससे विज्ञान की तैयारी अच्छी तरह से कर सकें :
आप जिस अध्याय(Chapter) को पढ़ रहे हैं सबसे पहले उस अध्याय के शीर्षक(Topics) को बहुत अच्छी तरह से समझे क्योंकि जब तक आप शीर्षक को नहीं गहराई से जानेंगें तब तक आप आगे की बातें को ठीक तरह से नहीं समझ पायेंगें। मान लीजिए की आप विज्ञान के पहला अध्ययाय ‘रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण’ के बारे में पढ़ना चाहते हैं तो यहाँ पर आपको सबसे पहले “रासायनिक अभिक्रिया” क्या होता हैं इनके बारे में विस्तार से जान लीजिये फिर रासायनिक समीकरण क्या होता हैं उसके बारे में जानिये इसके बाद आप आगे बढ़ेंगें तो आपको सब कुछ आसान होते जायेंगें। अभी आपको कक्षा 10 के विद्यार्थियों के लिए वह महत्पूर्ण बातें क्या हैं इसके बारे में कुछ महत्पूर्ण जानकारी दी गई हैं।
विद्यार्थी के लिए सबसे जरूरी क्या है?
1 . पढ़ाई करते वक्त जब कोइ शब्द या वाक्य आपको समझ में नहीं आते हैं तो आप उसे छोड़कर(Skip) करके आगे बढ़ जाते हैं , जो कि आपको नहीं करना चाहिए आप यही पर गलती कर देते हैं क्योंकि जिसे आप Skip किए हैं हो सकता हैं उसके कारण आप आगे के बहुत सारे चीजों को नहीं समझ पायेंगें अतः जो शब्द आपको समझ में नहीं आ रहे हैं उसे छोड़े नहीं उसे पुरे तरह से समझ लीजिए इसके बाद आप आगे बढ़ें यदि इसके लिए अपने शिक्षक से विशेष रूप से सहायता लेना पड़े तो लीजिए लेकिन पीछे नहीं हटिए ।
2 . अपने शिक्षक से हर एक शीर्षक का परिचय करवाइए क्योंकि परिचय बहुत जरूरी होता हैं इससे शीर्षक के सार स्थापित हो जाते हैं जिससे आपको अध्याय(Chapter) को समझने और याद करने में आसान हो जाता हैं इस प्रकार आप बहुत अच्छे तरह से तैयारी कर पाते हैं।
3 . आप हर एक अध्याय के प्रश्न – उत्तर के Notebook तैयार कीजिए । इस संदर्भ में यदि आपको कुछ समझ में नहीं आ रहे हैं तो अपने शिक्षक एवं दोस्तों से सहायता ले सकते हैं ।
विद्यार्थी के लिए सबसे जरूरी क्या है?
4 . विज्ञान एक क्रमबद्ध ज्ञान हैं जिसमें हर एक शब्दों का सम्बन्ध एक दूसरे शब्दों से जुड़ा होता हैं जो Basic से शुरू होकर उच्य कोटि तक पहुँचते हैं । यदि आप शुरू से नहीं पढ़े हैं तो आपको बहुत दिक्क्त हो सकता हैं इसका समाधान यही हैं कि आप भरपूर मेहनत करें , आपको निचे वर्ग का किताब पढ़ना परे तो उसे पढ़े साथ में अपने कल्पना शक्ति का प्रयोग करें । विषयों पर खुद गहनता से सोचे और उसका उत्तर ढूढ़ने का प्रयास करें ।
5 . अभी आप कक्षा 10 के विज्ञान में जो भी पढ़ रहे हैं वह वही तक सिमित नहीं हैं उसका सम्बन्ध पिछले वर्गों(Classes) से हैं । मान लीजिए कि 10th के विज्ञान के दूसरा अध्याय- अम्ल क्षारक एवं लवण के बारे में पढ़ रहे हैं लेकिन यही चीज आप पिछले कक्षा 6 से लेकर 9 तक पढ़े होंगें और यदि नहीं पढ़े हैं तो दिक्क्त तो होगा ही इसका समाधान यह हैं कि आप बहुत ज्यादा मेहनत करें , जो भी पढ़ते हैं उनके सम्बंधित सभी चीजों के बारे में गहनता से जानें ।
विद्यार्थी के लिए सबसे जरूरी क्या है?
6 . आप विज्ञान के Question Bank का अध्ययन करे अथवा परीक्षाओं में प्रश्न कैसे पूछ जाता हैं और उसका जबाब किस प्रकार लिखना चाहिए इसके बारे में जानकारी इकठ्ठा कीजिए । आप पीछे साल के प्रश्न-पत्र को देखिये और समझए कि कैसे प्रश्न पूछा जाता हैं , फिर आप अपने कॉपी पर उसका अभ्यास(Practice) कीजिए ।
7 . शरीर को स्वास्थ्य रखें और रोज स्नान करें । विज्ञान practice एवं सोचने वाली विषय होता हैं इसलिए यह प्रक्रिया हमेशा दुहराते रहे अर्थात उसे हर रोज अभ्यास करते हैं क्योंकि अभ्यास न करने से विद्या खत्म होने लगती हैं ।
8 . जो भी पढ़े जितना भी पढ़ें उसे याद कर ले और याद तभी रहते हैं जब आप चीजों को अच्छी तरह से समझ जाते हैं या आपको बार – बार चीजों को घिसना पड़ता हैं तब वह याद रह पाता हैं ।
निष्कर्ष – विज्ञान कक्षा 10 की पढ़ाई आसानी से कैसे करें ? जिसके बारे में कुछ सामान्य जानकारी दी गई उम्मीद हैं की यह जानकारी आपको पसंद आये होंगें । अंतिम बात यह हैं की विज्ञान हो या कोई अन्य विषय यदि आप लगातार अभ्यास करते रहेंगें तो आपके लिए वह बिलकुल आसान बनें ।
इन्हें भी पढ़ें :
- गति वेग त्वरण किसे कहते हैं ?
- पदार्थ किसे कहते हैं और इनके कितने अवस्थाएं हैं ?
- गति वेग त्वरण क्या हैं ?
- चालाक और चालक किसे कहते हैं ?
- विज्ञान क्या होता हैं और इनके कितने भाग होते हैं?