Verb क्या होता है?(verb kise kahate hain) , Verb कितने प्रकार की होती हैं? परिभाषा/ भेद एवं उदाहरण । – Verb in Hindi
जिसके द्वारा किसी कार्य के होने का बोध हो तो वह verb कहा जाता हैं। आप दिन भर में कुछ- न-कुछ कार्य आवश्य करते हैं, मान लीजिए आप पढ़ाई करते हैं तो “पढ़ना(Read) क्रिया हुवा , यदि आप खाना खाते हैं तो “खाना(eat)” क्रिया हैं। इसीतरह हम जो भी कार्य करेंगें वह क्रिया कहें जायेंगें इसे ओर अच्छा से समझने के लिए कुछ अन्य उदाहरण लेते हैं जो निम्नलिखित हैं।
- राधा पढ़ती हैं। Radha reads . इस वाक्य में राधा पढ़ने की कार्य(Work) करती हैं इसलिए “पढ़ना(Read)” Verb(क्रिया) हैं।
- रमेश खाता हैं। Ramesh eats . इस वाक्य में “खाना(eat)” क्रिया(Verb) हैं।
- मैं खेलता हूँ। I play . इस वाक्य में “खेलना(Play)” क्रिया हैं।
- वेलोग विद्यालय जाता हैं – They go to school . इस वाक्य में “जाना(Go)” क्रिया हैं।
इसीप्रकार – टहलना(Walk) , बोलना(Speak) , खेलना(Play) , लिखना(Write) , काम करना(Work) , सेवा करना(Serve) आदि क्रिया(Verb) हैं।
Verb क्या हैं? इसे विस्तार से बताएं(verb kise kahate hain , verb meaning in hindi)-Verb in Hindi
Verb का परिभाषा(Definition)- “जिस शब्द(Word) के द्वारा किसी कार्य के होने का बोध हो तो उस शब्द(Word) को Verb कहा जाता हैं अथवा जिसके द्वारा किसी का संपादन हो तो वह क्रिया(Verb) कहलाता हैं। इसे समझने के लिए निचे एक लम्बी उदाहरण लेते हैं।
राजू रोज सुबह टहलने जाता हैं वह घर आकर नाश्ता करता हैं इसके बाद वह विद्यालय जाता हैं। वह विद्यालय में अपने सभी दोस्तों से मिलता हैं एक साथ “बैठकर“ पढ़ाई करते हैं , उनसे बातें करते हैं और छुट्टी होने के बाद वह सीधे अपने घर चले आते हैं। वह बाजार में अथवा किसी अन्य जगहों पर नहीं रुकते हैं , वह अपने गुरु जी का बहुत सम्मान करते हैं समय पर अपना Home work करते हैं , शाम को खेलने जाता हैं , खेलकर आने के बाद रात 9 : 00 बजे तक पढ़ाई करते हैं फिर खाना खा कर सो जाते है।
ऊपर के वाक्यों में सभी लाल(Red) शब्द क्रिया(Verb) हैं।
- सबसे पहले राजू टहलने जाता हैं , तो इस वाक्य में ‘टहलना’ क्रिया हैं ।
- नाश्ता करना क्रिया हैं ।
- आकर / आना(Come) क्रिया हैं ।
- जाना(Go) क्रिया हैं ।
- दोस्तों से मिलना , अर्थात “मिलना” क्रिया हैं।
- पढ़ाई करना(Read) क्रिया हैं ।
- बातें करना क्रिया हैं ।
- चलना क्रिया हैं ।
- रुकना क्रिया हैं ।
- सम्मान करना क्रिया हैं ।
- खेलना(Play) क्रिया हैं ।
- खाना खाना क्रिया हैं ।
- सोना क्रिया हैं।
Verb कितने प्रकार की होती हैं?/ क्रिया(Verb) के भेद ।
English grammar में Verb के प्रमुख दो ही भेद होते हैं जो निम्नलिखित हैं।
- Principal verb/Main verb (प्रधान क्रिया/मुख्य क्रिया) , इसे Full Verb भी कहा जाता हैं ।
- Auxiliary Verb/Helping verb (सहायक क्रिया)
Explanation(व्यख्या):
1 . Main Verb – जिस वाक्य में एक ही क्रिया(verb) होता हैं उस verb को Full Verb कहते हैं। यह सहायक क्रिया के साथ भी आता हैं। Full verb को Main Verb या Principal Verb भी कहा कहते हैं।
जैसे –
- अजय पढता हैं – Ajay reads.
- वह खेलता हैं । He plays .
- तुम आ रहे हो – You are coming .
- तुम दौड़ते हो। You run.
- वे लोग खाते हैं। They eat .
- मैं विद्यालय जाता हूँ । I go to school.
इन वाक्यों में reads , plays , coming , run , eat , go मुख्य क्रिया हैं।
सहायक क्रिया किसे कहते हैं(helping verb kise kahate hain)
2 . Auxiliary Verb/ Helping verb (सहायक क्रिया) – जो Verb(क्रिया) Main verb का सहायता करता हैं वह auxiliary verb कहलाता हैं। यह क्रिया Main verb के साथ मिलकर Tense , Question , Negative , अथवा Passive vice बनाने में सहायक होता हैं। दूसरे शब्दों में कहे तो जो क्रिया tense , vice , mood आदि के निर्माण में Main क्रिया का सहायता करें तो वह auxiliary verb कहा जाता हैं।
जैसे –
- They are going to home – वेलोग घर जा रहा हैं ।
- You will go – तुम जाओगे ।
- I have a two car – हमारे पास दो कार हैं ।
- we can go – हम जा सकते हैं।
- She was excited- वह उत्साहित थी ।
इन वाक्यों में are , will , have , can , was Helping verb हैं ।
अंग्रेजी में सहायक क्रिया कितनी होती है? तो आपको बता दूँ की अंग्रेजी में सहायक क्रिया(Helping verb) कुल 25 होते हैं जो निम्नलिखित हैं।
is , are , am , do , does , did , was , were , have , has , had , may , might , shall , will , should , would , must , ought , can , could , been , need , use to , dare .
सहायक क्रिया के भेद(Helping verb ke bhed) जो निम्नलिखित हैं ।
(a) Primary auxiliary – verb to be , do have को primary auxiliary verb कहा जाता हैं। इसका प्रयोग Main verb तथा Helping verb दोनों में किया जाता हैं । यह Question , Tense , Passive Vice को बनाने में प्रयोग किया करते हैं । इनके रूप कर्ता(Subject) के अनुसार बदलते हैं ।
(b) Model Auxiliary – Can , could , may , might , shall , should , will , would , must , ought , को Model auxiliary verb कहा जाता हैं । इस verb का प्रयोग Principal Verb के साथ किया जाता हैं । यह अकेले में कभी नहीं होता हैं। principal verb या तो स्पष्ट रहता हैं या वह समाविष्ट(Implied) रहता हैं ।
जैसे –
आप पढ़ सकते हैं। You can read .
(c) Marginal auxiliary – need , used to , dare को Marginal model auxiliary verb कहा जाता हैं । इस verb का प्रयोग कभी Principal verb की तरह होता हैं तो कभी Model verb की तरह होता हैं।
सकर्मक क्रिया तथा अकर्मक क्रिया क्या हैं(transitive and intransitive verbs in hindi)
अब Principal verb या Main verb को दो भागों में बाटा गया हैं , जो निम्न हैं ।
1 . Transitive Verb(सकर्मक क्रिया)– जिस वाक्य के क्रिया के साथ कर्म(Object) लगा हो तो वह सकर्मक क्रिया कहा जाता हैं।
जैसे –
- श्याम दूध पीता हैं। Shyam drinks a mango .
- सीमा घर जाती हैं । Seema goes to home .
- अजय खाना खाता हैं । Ajay eats a food .
- वेलोग किताब पढता हैं। They read a book . इत्यादि ।
इन वाक्यों में दूध , घर , भोजन(खाना में जो खाया होगा) और किताब कर्म(Object) हैं।
Note – क्रिया का फल जिस पर पड़े वह कर्म(Object) कहा जाता हैं।
2 . Intransitive Verb(अकर्मक क्रिया)- जिस क्रिया के साथ कर्म(Object) नहीं लगा हो तो वह Intransitive verb कहा जाता हैं ।
जैसे –
- मैं पढता हूँ । I read .
- अरुण जाता हैं । Arun goes
- वह दौड़ती हैं । She runs
- हमलोग खेलते हैं। We play . इत्यादि ।
- ऊपर के जितने भी वाक्य हैं , इन सब में कर्म नहीं लगा हैं । अतः बिना कर्म वाले verb को Intransitive verb कहा जाता हैं।
निष्कर्ष – अभी आपने जाना की verb क्या होता हैं(verb kise kahate hain) . कुल बात यह हैं की ऐसा कोइ भी शब्द(Word) जिससे किसी कार्य का संपादन हो तो वह शब्द क्रिया कहा जाएगा जिसके सम्बंधित आपको ऊपर सार्थक रूप से विस्तार से जानकारी प्राप्त कर चुके हैं।
इसे भी पढ़िए :
- अंग्रेजी व्याकरण में वचन(Number) क्या हैं तथा इसका प्रयोग कैसे किया जाता हैं।
- कर्ता(Subject) क्या होता हैं इसकी क्या पहचान हैं।
- Verb की पहचान क्या हैं? तथा इसका प्रयोग कहा किया जाता हैं?
- सहायक क्रिया(Helping verb) का प्रयोग कहा किया जाता हैं?
- सकर्मक क्रिया तथा अकर्मक क्रिया(Transitive Intransitive verb) क्या होता हैं?