use of there in a sentence in hindi (There का प्रयोग किसी वाक्य में कैसे किया जाता हैं) , There क्या है? – use of there in hindi

use of there in a sentence in hindi (There का प्रयोग किसी वाक्य में कैसे किया जाता हैं) , There क्या है? – use of there in hindi :

क्या आप ये जानना चाहते हैं की किस Sentence(वाक्य) में There का कैसे किया जाता हैं अथवा आप ये जानना चाहते हैं की There का प्रयोग(use of there) कहा किया जाता हैं।

There क्या है? – There एक English word हैं जिसे Adverb भी कहा जाता हैं जिसका अर्थ “वहाँ” होता हैं लेकिन व्याकरण में इसका प्रयोग विशेष स्तिथियों में किया जाता हैं। 

यदि किसी वाक्य में – 

  1. अधिकरण कारक(Possessive case) का प्रयोग हो ।
  2. कर्ता(Subject) जातिवाचक संज्ञा(Common Noun) हो । 
  3. प्रधान क्रिया(Principal Verb) हो ।
  4. to be हो ।
  5. seem , appear या Live हो तो ऐसे वाक्यों को अंग्रेजी में अनुवाद करते समय There से शुरू किया जाता हैं । 

जैसे :

  • एक किसान था । There was live a farmer 
  • एक राजा था । There was a king 
  • एक गाँव में एक किसान रहता था । There lived a farmer in a village . etc । 

 

There का प्रयोग वाक्यों में कैसे करते हैं(use of there in a sentence in hindi) – use of there

निम्न वाक्यों को देखें :

  • एक लड़का हैं । There is a boy .
  • दो लड़के हैं । There are two boys .
  • पानी हैं । There is water .
  • पानी था । There was a water .
  • नदी में पानी था । There was a water is river .
  • मेरे प्याले में चाय हैं । There is a tea in my cup .
  • एक लड़का और एक लड़की हैं । There are a boy and a girl .
  • एक शहर था । There was a city .
  • मंदिर के सामने एक तालाब हैं । There is a big tank infront of the temple .
  • सड़क पर बिल्ली हैं । There is a cat on the road . etc

इन वाक्यों में पहले There का प्रयोग किया गया हैं जिसमें Subject there के बाद ही आया हैं। There subject को Introduce करवाता हैं और रही verb की बात तो यह subject के अनुसार इसका प्रयोग किया गया हैं। यहाँ पर There का कोइ अर्थ स्थापित नहीं हुवा हैं लेकिन वाक्यों के अनुवाद बनाने में प्रयोग किया गया हैं।

 Note – यहाँ लड़का हैं । There is a boy here . होगा और वहाँ लड़का हैं। There is a boy there . होगा ।

 

There का प्रयोग Negative sentence के साथ :

साधारण हैं Verb के बाद Not या No लगा दिया जाता हैं । ध्यान दीजिये यदि Noun के पहले articles/ संख्यासूचक शब्द हैं तो Not लगा दीजिये और जब articles या संख्या सूचक शब्द नहीं हैं तो No लगा दीजिये । 

निचे दिए गए वाक्यों को देखें –

  • नदी में पानी नहीं हैं । There is no water in the river ,
  • वहाँ लड़के नहीं थे । There were no boys there .
  • चीनी नहीं हैं There is no sugar..
  • कुवें में साँप नहीं थे । There was not a snake in the well/ There is no snake in the well.
  • देश में शांति नहीं हैं । There is no peace in country .
  • बाग़ में फूल नहीं हैं । There is no flower in the garden.
  • पानी नहीं था । There is no water . etc 

 

There का प्रयोग प्रश्नवाचक वाक्यों(Interrogative Sentence) के साथ :

न वाक्यों को देखें –

  • क्या आपके गाँव में एक मंदिर हैं?  Is There a temple in your village ?
  • क्या वहाँ पानी नहीं था ?  was there a water there ?
  • तुम्हारे गाँव में स्कूल कब था ? When was there a school in your village .
  • वहाँ पानी क्यों नहीं था ? Why was there no water there .

निष्कर्ष – आपको अभी use of there in a sentence in hindi (There का प्रयोग किसी वाक्य में कैसे किया जाता हैं) , There क्या है? और हिंदी में तेरे का प्रयोग(use of there in hindi) आदि के बारे में सार्थक जानकारी दी गई । हमें उम्मीद हैं की आपको सभी प्रकार के प्रश्नों का उत्तर मिल गए होंगें । 

इन्हें भी पढ़ें :

 

Leave a Comment