three types of noun in hindi , संज्ञा के तीन भेद कौन से होते हैं?- संज्ञा के प्रमुख तीन भेद ।

three types of noun in hindi , संज्ञा के तीन भेद कौन से होते हैं- संज्ञा के प्रमुख तीन भेद ।

आधुनिक अंग्रेजी व्याकरण(English grammar) के अनुसार संज्ञा के प्रमुख तीन भेद होते हैं जिसका अध्ययन करने के बाद व्याकरण के अन्य भागों को समझने में बहुत आसानी होती हैं और इन्हें समझने की आवश्यकता भी हैं।

संज्ञा(Noun) – आप संज्ञा(Noun) के बारे में आवश्य जानते होंगें यदि नहीं जानते हैं तो आपको बताना चाहेंगें कि- पदार्थों/ वस्तुओं के नाम को संज्ञा कहा जाता हैं। वास्तव में किसी पदार्थ , वस्तु , व्यक्ति , स्थान , जिव- जंतु आदि के नाम(Name) को ही संज्ञा कहा जाता हैं अर्थात इनमें नाम(Name) की प्रधानता होती हैं।  इस पेज में आपको संज्ञा(Noun) के उन तीन भेदों के बारे में सभी जानकारियां निचे प्रस्तुत की गई हैं ।

 

संज्ञा के तीन भेद कौन से होते हैं?(three types of noun in hindi)

आधुनिक अंग्रेजी व्याकरण(Modern English Grammar) के अनुसार Noun(संज्ञा) के प्रमुख तीन भेद होते हैं जो निम्नलिखित हैं।

  1. Proper Noun(व्यक्तिवाचक संज्ञा) 
  2. Countable Noun(गणनीय संज्ञा) 
  3. Uncountable Noun(अगणनीय संज्ञा) 

 

परिभाषा(Definition) :

1 . Proper Noun(व्यक्तिवाचक संज्ञा) – जिससे किसी खास वस्तु , व्यक्ति , स्थान आदि का बोध हो तो वह व्यक्ति वाचक संज्ञा(Proper Noun) कहलाता हैं । अथवा जिस से किसी खास Noun का बोध हो तो Proper Noun कहलाता हैं।

जैसे :

वस्तु के नाम में – Red Pen ,  Black Pencil  , Book of History इत्यादि ।

व्यक्ति के नाम में – Ravi , Rakesh , Shyam , Arjun , Amar , Geeta , Anita , Kavita , Radha इत्यादि ।

स्थान के नाम में – Karnataka , Patna , Noida , Delhi , Kolkata , jodhpur , Ambala इत्यादि । इसी प्रकार किसी खास चीजों के नाम को Proper Noun के अंतर्गत रखा जाता हैं।

 

 

2 . Countable Noun(गणनीय संज्ञा) – जिस संज्ञा(Noun) का गिनती कर सकें , वह Countable Noun कहा जाता हैं , अर्थात जो Noun गिना जा सकें तो वह गणनीय संज्ञा कहलाता हैं।

जैसे – Cow , dog ,  man , book , river , army , state , girl , boy , student इत्यादि ।  इन संज्ञाओं का गिनती कर सकते हैं।

  • Cow( गाय) की गिनती कर सकते हैं , मतलब संसार में कितनी गाय हैं इसकी भी गिनती किया जा सकता हैं। 
  • Man(आदमी) का गिनती किया जा सकता हैं अर्थात किसी भी देश-प्रदेश आदि के आदमियों की गिनती कर सकते हैं अथवा संसार में कितने आदमी हैं उसकी भी गिनती कर सकते हैं। अतः इसी प्रकार Book , river , state , girl , boy , आदि की भी गिनती किया जा सकता हैं इसलिए ये सारे Countable Noun हैं।

 

 

3 . Uncountable Noun(अगणनीय संज्ञा) – जिस संज्ञा(Noun) का गिनती नहीं किया जा सकें तो वह Uncountable Noun कहलाता हैं , अर्थात जिस Noun का गिनती न हो सकें तो वह Uncountable Noun कहलाता हैं।

जैसे :

  • Milk(दूध) – दूध का गिनती नहीं कर सकते हैं इसलिए यह uncountable noun हैं।
  • Water(पानी) – Water का गिनती नहीं कर सकते हैं इसलिए यह Uncountable Noun हैं।
  • Rice(चावल) – चावल को गीन नहीं सकते हैं अतः यह Uncountable Noun हैं। इसी प्रकार – oil , butter , wheat , bread , silver , love , childhood , goodness , knowledge , sympathy इत्यादि Uncountable Noun हैं।

 

Leave a Comment