Tense kise kahate hain , Tense क्या हैं ? , Tense की परिभाषा क्या हैं ? , हम Tense क्यों पढ़ते हैं ? – sarkaribhartiguj.com
हम आपको Tense के सम्बंधित वह सारे बातें बताएंगें जिसे जानना हर एक विद्यार्थी के लिए बहुत महत्पूर्ण होता हैं। वैसे तो Tense एक व्याकरणीय(Grammatical) शब्द(Word) हैं जिसका सम्बन्ध अंग्रेजी व्याकरण(English Grammar) से हैं अर्थात जब आप अंग्रेजी व्याकरण में Tense के बारे में पढ़ते हैं तो इसका मतलब की आप समय अथवा काल के बारे में पढ़ते हैं।
Tense क्या हैं ? – Tense एक अंग्रेजी शब्द हैं जिसका हिंदी अर्थ “काल या समय” होता हैं और आपको अंग्रेजी व्याकरण में इन्ही के सम्बंधित विभिन्न प्रकार के चीजों/तत्वों के बारे में अध्ययन करना होता हैं। आप हिंदी व्याकरण में भी काल के बारे में पढ़ते हैं जो की अंग्रेजी व्याकरण से बहुत अलग हैं , हाँ कुछ बातें मिलते -जुलते हैं जैसे परिभाषा भेद आदि लेकिन नियम बदल जाते हैं इसलिए आपको दोनों व्याकरण के काल को अलग-अलग रूपों में अध्ययन करने की आवश्यकता होती हैं।
Tense की परिभाषा क्या हैं (Tense ki paribhasha) – Tense kise kahate hain
परिभाषा(Definition) – समय के अनुसार क्रिया(Verb) के रूप में परिवर्तन को Tense(काल) कहते हैं।
ध्यान दीजिए जब भी आप Tense का नाम सुनेंगें तो आपको तुरंत समझ जाना चाहिए की काल अर्थात समय के बारे में बात की जा रही हैं लेकिन सबसे महत्पूर्ण बात यह समझना हैं की Tense में Verb की अहम् भूमिका रहती हैं अर्थात Tense का सम्पूर्ण सम्बन्ध क्रिया से रहता हैं न की साधारण समय(Simple Time) से , इस बात को समझने के लिए आगे कुछ वाक्यों की उदाहरण दी जायेगी जिससे आपको सब स्पष्ट हो जायेंगें की कौन सी समय की बात की जा रही हैं। यदि आप अंग्रेजी व्याकरण पढ़ रहे हैं तो आपको व्याकरण के अनुसार ही सोचना चाहिए।
इन्हें भी पढ़िए – Verb(क्रिया) किसे कहते हैं?
जब Tense के परिभाषा का विश्लेषण(Analysis) करते हैं तो हमें स्पष्ट रूप से पता चलता हैं की “समय के अनुसार किसी क्रिया के रूप में परिवर्तन होता हैं” अर्थात जैसा समय होता हैं वैसा Verb के Form होंगें और आपको यह भी पता होना चाहिए की Verb के 5 रूप(Form) होते हैं जिसकी जानकारी Verb Forms में दी गई हैं। अब आपको निचे कुछ उदाहरण दी जा रही हैं जिनसे आपको Tense की सारी बाते स्पष्ट हो जायेंगें ।
निचे के सभी( Present tense , Past tense , Future tense) के वाक्यों को ध्यान से देखें और समझे इसके बाद Tense के मूल Concept समझ में आ जायेंगें ।
Present tense (वर्तमान काल) :
- मैं पढ़ता हूँ। – I read . ( Subject + V1)
- हमलोग घर जाते हैं। – We go to school . (Subject + V1 +Object)
- वह खेलता हैं। – He plays . (Subject + V5)
- मैं नहीं पढता हूँ। – I do not read . (Subject + do + not + V1)
- वह नहीं खाती हैं। – She does not eat . (Subject + does + not + V1)
- क्या वह घर जाता हैं। – Does he go to home . (Does + Subject + V1+ Object )
- वह खा रही हैं । – She is eating . (Subject + is + V4 )
- वेलोग घर जा रहे हैं। – They are going to home . (Subject + are + V4 + Object)
- मैं पढ़ रहा हूँ। – I am reading . (Subject + am + V4)
- मैं पढ़ चूका हूँ। – I have read . (Subject + have+ V3 )
- श्याम खा चूका हैं। – Shyam has eaten . (Subject + has+ V3 )
- उसने अपना काम कर लिया हैं। – He has done his work . (Subject + has+ V3 + object)
- मैं खाता रहा हूँ। – I have been eating (Subject + have been+ V4)
- वह पढता रहा हैं। – He has been reading .(Subject + have been+ V4)
- हमलोग दस वर्षों से इस शहर में रह रहे हैं। We have been living in this town for ten years . (Subject + have been+ V4 + object)
ऊपर के जितने भी वाक्य हैं वह सभी Present tense(वर्तमान काल) का हैं जिसमें में present tense के सभी भेदों के वाक्य भी शामिल हैं । आपने देखा कीअलग-अलग वाक्य में किस प्रकार Verb के रूप (Verb form) तथा Helping verb बदल जाते हैं। मैंने आपको कहा था की Tense में Verb की अहम् भूमिका रहती हैं जोकि आपने अभी देख भी लिया हैं। वाक्य के अनुसार कहीं verb का पहला रूप लगता हैं तो कही पर Verb का तीसरा रूप लगा हैं , कही पर Verb का चौथा रूप , तो कही पर Verb का पांचवा रूप और इसके अलावा वाक्य के अनुसार Helping verb(सहायक क्रिया) का भी प्रयोग किया जाता हैं जैसे – Do/Does/ is/are/am /have/has .
- ऊपर के हर एक वाक्य अलग -अलग समय की स्तिथि को दर्शाते हैं। जो वाक्य समय की जिस स्तिथि को दर्शाते हैं उसके अनुसार अंग्रेजी में वाक्य का अनुवाद किया गया हैं इसके लिए Present tense के rules का प्रयोग किया जाता हैं।
- 1 और 2 नंबर के वाक्य में Verb का प्रयोग किया गया हैं तथा 3 नंबर के वाक्य में Verb का पांचवा रूप का प्रयोग किया गया हैं।
- 4 और 5 नंबर वाक्य में Helping verb Do तथा Does का प्रयोग किया गया हैं।
- ऊपर के सारे वाक्य 1 से लेकर 15 तक Present tense(वर्तमान काल) के हैं । जिसमें present indefinite tense , present continuous tense , present perfect tense तथा present perfect continuous tense के वाक्य हैं।
Tense kise kahate hain
कुल बात यह हैं की जब किसी वाक्य के क्रिया(Verb) से किसी समय की स्थिति का पता चलता हैं तो उस वाक्यों को Tense(काल) के अंतर्गत समझा जाता हैं तथा उस वाक्य को उस Tense के नियमानुसार अनुवाद बनाया जाता हैं वह वाक्य किसी भी Tense का हो सकता हैं। अब आप आगे अन्य दो tense के वाक्यों को भी देखें जो निम्नलिखित हैं।
Past tense(भूतकाल) :
- मैं पढ़ता था। – I was read .
- वह खाता था। – He was eat .
- मैं गया था/मैं गया। – I went (Subject + V2)
- वह मेरे पास आया। – He come to me . ( Subject + V2 + Object)
- उसने नहीं खाया। – He did not eat . (Subject + did + not + V1 )
- मैं खेल रहा था। – I was playin . (Subject + was/were + V4 + —)
- मेरे आने से पहले वह जा चूका था। – He had gone before I came . (Subject + had + V3 + object)
- मैं दौड़ता रहा था । – I had been running . ( Subject + had been + V4 )
- वह सुबह से खेल रहा था। – He had been playing since morning. (Subject + had been + V4+ object )
ऊपर के सारे वाक्य Past tense के हैं जिसमें past indefinite tense , past continuous tense , past perfect tense , past perfect continuous tense के वाक्य भी शामिल हैं।
Tense kise kahate hain
Future tense (भविष्य काल) :
- मैं पढूंगा। – I shall read . (Subject + shall + V1)
- तुम स्कूल जाओगे। – You will go to school . (Subject + will + V1+ object)
- मैं पढ़ता रहूँगा। – I shall be reading . (Subject + shall be + V4)
- वह जा चुकेगा। – He will have slept . ( Subject + will have + V1)
- मैं खाता हुवा रहूँगा। – I shall have been eating . (Subject + shall have been + V1)
ऊपर के सभी वाक्य Future tense के हैं जिसमें Future indefinite tense , Future continuous tense , Future perfect tense , Future perfect continuous tense के वाक्य शामिल हैं।
अभी तक आपने क्या सीखा हैं और मैंने आपको क्या समझाने की कोशिश कर रहे थे तो आपको बता दूँ कि मैंने आपको अभी तक ये बताने की कोशिश कर रहे थे कि “किसी Person के द्वारा कार्य करने की स्तिथि क्या हैं अर्थात समय की किस स्तिथि में कार्य संपन्न कर रही हैं” और जो वाक्य जैसा होता हैं उनके Subject(कर्ता) के अनुसार Verb के रूपों(Verb Forms) का प्रयोग कर लिया जाता हैं। Tense के प्रमुख तीन भेद होते हैं और प्रत्येक Tense के भी चार – चार भेद होते हैं अर्थात कुल 12 Tense के बारे में अध्ययन करना होता हैं ।
निष्कर्ष – अभी आपको मूल रूप से सिर्फ Tense (Tense kise kahate hain) के बारे में जानकारी दी गई न Tense के भेदों एवं नियमों के बारे में , यदि आपको Tense के प्रकार एवं इनके नियमों(Rules) के बारे में जानना हैं तो अगले पेज पर जाना होगा । हमें उम्मीद हैं की आपको काल के सम्बंधित उन सारी बातों की जानकारी मिल गई होगी जिसे जानने की आप इच्छुक थे ।
इन्हें भी पढ़ें :
- Part of speech किसे कहते हैं?
- कर्ता(Subject) किसे कहते हैं?
- English Grammar में Number किसे कहते हैं?