singular and plural in hindi and english , एकवचन और बहुवचन का मतलब क्या होता है? अथवा एकवचन और बहुवचन किसे कहते हैं?

singular and plural in hindi and english , एक वचन और बहुवचन क्या होता हैं? , हिंदी इंग्लिश के साथ समझाए।

Singular  एक अंग्रेजी word(शब्द) हैं जिसका अर्थ  “एकवचन” या “एकमात्र” होता हैं। तथा Plural भी एक अंग्रेजी शब्द हैं जिनका अर्थ “बहुवचन” होता हैं। निम्नलिखित वाक्यों को देखें –

Singular( एक वचन)  Plural(बहु वचन) 
Boy(लड़का)  Boys( लडकें)
Student(विद्यार्थी)   Students(विद्यार्थियों) 
Girl(लड़की)   Girls(लड़कियां)  
Book( किताब)  Books(किताबें)  
Cat(बिल्ली)  Cats(बिल्लियां)

 

ऊपर के वाक्यों में एक तरफ Singular शब्द(Word) का उदाहरण दिया गया हैं और दूसरी तरफ plural शब्द(Word) का उदाहरण दिया गया हैं। बयाँ भाग(LHS) भाग के शब्द एक/ एक मात्र का बोध कराता हैं तथा दायाँ भाग(RHS) के शब्द बहुवचन का बोध कराता हैं।

Singular को Singular Number  तथा Plural को Plural Number भी कहा जाता हैं जो अंग्रेजी व्याकरण का भाग हैं और Number का अर्थ वचन होता हैं। यदि हिंदी व्याकरण की बात की जाए तो वचन के दो भेद होते हैं “एक वचन” तथा “बहुवचन” ।

 

एकवचन और बहुवचन किसे कहते हैं?(singular and plural in hindi and english) : 

Leave a Comment