sarvnam ke bhed , सर्वनाम के भेद / प्रकार , परिभाषा एवं उदाहरण – Pronoun के भेद ।

sarvnam ke bhed , सर्वनाम के भेद / प्रकार , परिभाषा एवं उदाहरण – Pronoun के भेद ।

आप सर्वनाम(Pronoun) के बारे में जान चुके होंगें फिर भी याद  दिलाना चाहेंगें की संज्ञा(Noun) के बदले में जिस शब्द का प्रयोग करते हैं वह सर्वनाम कहा जाता हैं । अभी आपको सर्वनाम के भेदों के बारे में जानकारियां देने जा रहे हैं ।

विद्यार्थी को हिंदी व्याकरण(Hindi Grammar) तथा अंग्रेजी(English Grammar) दोनों में सर्वनाम के बारे में अलग-अलग तरीकों से अध्ययन करना पड़ता हैं वह तरीका क्या हैं इसके लिए दोनों व्याकरण के सर्वनाम को पढ़ना होगा जो एक विद्यार्थी के लिए बहुत महत्पूर्ण होते हैं।

अभी आपको अंग्रेजी व्याकरण के सर्वनाम(Pronoun) के भेदों के बारे में जानकारियां दी गई हैं और इसके बाद हिंदी व्याकरण के सर्वनाम और उनके भेदों के बारे में भी जानकारी दी जायेगी।

English Grammar के अनुसार :

सर्वनाम(Pronoun) कितने प्रकार के होते हैं – sarvnam ke bhed 

अंग्रेजी व्याकरण के अनुसार सर्वनाम(Pronoun) के 9 भेद होते हैं , कुछ अंग्रेजी व्याकरण में 9 से कम या ज्यादा भेद भी देखने को मिल सकता हैं लेकिन घबराने की आवश्यकता नहीं हैं बस आपको मूल बातों को समझना हैं और मूल बातों के समझने के लिए सर्वनाम(Pronoun) का अध्ययन करना बहुत जरूरी होता हैं। 

इन्हें पढ़ें – सर्वनाम(Pronoun) किसे कहते हैं?

सर्वनाम के भेद (sarvnam ke bhed) जो निम्नलिखित हैं :

 

  1. Personal Pronoun( पुरुष वाचक सर्वनाम)
  2. Possessive pronoun( अधिकार वाचक सर्वनाम)
  3. Demonstrative pronoun( संकेत वाचक सर्वनाम)
  4. Reflexive pronoun(निजवाचक सर्वनाम)
  5. Emphatic pronoun( बलदायक सर्वनाम)
  6. Indefinite pronoun(अनिश्चय वाचक सर्वनाम)
  7. Relative pronoun( सम्बन्ध वाचक सर्वनाम)
  8. Interrogative pronoun(प्रश्नवाचक सर्वनाम)
  9. Distributive pronoun(व्यष्टिवाचक सर्वनाम)

 

क्या आप जानते हैं , भेद क्या होता हैं ?

किसी के भेद के होने का क्या अर्थ होता हैं ? एक बहुत ही आसान सा उदाहरण देते हैं ताकि आप आसानी से समझ सकें। आप आम(Mango) जरूर खाए होंगें और आपने देखा होगा की आप के कुछ प्रकार होते हैं जैसे – मालदा / सपेता , कलकतिया , दसहरी , बंबई , किसनभोग , सरही आदि , ये सब आम के प्रकार हैं जिसके स्वाद में अंतर तो होते हैं लेकिन हैं तो सब आम(Mango) ही । इसी प्रकार सर्वनाम(Pronoun)  भी 9 प्रकार के होते हैं  जिसे अलग-अलग रूपों में समझा जाता हैं लेकिन हैं तो सब सर्वनाम ही।  ध्यान दीजिए प्रकार या भेद दोनों का एक ही मतलब होते हैं। 

 

सर्वनाम के प्रत्येक भेदों(sarvnam ke bhed) का वर्णन जो निम्नलिखित हैं:

1. Personal Pronoun( पुरुष वाचक सर्वनाम) – नाम से स्पष्ट हैं की इस सर्वनाम में पुरुष(Person) के बारे में बात की जा रही हैं और हम जानते हैं की English Grammar में पुरुष तीन प्रकार के होते हैं।

परिभाषा : First person( प्रथम पुरुष) , Second person(मध्यम पुरुष) तथा Third person(अन्य पुरुष) को Personal pronoun कहा जाता हैं।

  

First person( प्रथम पुरुष) Second person(मध्यम पुरुष) Third person(अन्य पुरुष)
I(मैं) , We(हमलोग)  को First person कहा जाता हैं। यदि कोई Person  Singular number में रहता हैं तो उसके लिए I(मैं) का प्रयोग करते हैं तथा कोइ Person Plural number में रहते हैं तो उसके लिए We(हमलोग) का प्रयोग किया जाता हैं। You का अर्थ – तुम/ आप या आपलोग / तुमलोग/ तुमलोगों का होता हैं।

दोनों Number के लिए You का प्रयोग किया जाता हैं। आप/तुम एक वचन के लिए प्रयोग किया जाता हैं तथा बहुवचन के लिए आपलोग , तुमलोग का प्रयोग किया जाता हैं।

He/She/ it एवं Noun(नाम) तथा They (वे लोग/)  को Third person कहा जाता हैं।

He/she / it / एवं नाम(Noun) Singular Form में होते हैं तथा They Plural form में होते हैं।

 

 

ये तीनों Person के जितने भी Subject होंगें वह  कोइ – न – कोइ Noun  अवश्य  होते  हैं।

 

इन्हें भी पढ़िए :

  1. वास्तव में Part of speech क्या होते हैं ?
  2. अभी तक Verb को नहीं समझे हैं तो आज समझें ।
  3. English Grammar में वचन(Number) क्या होते हैं?
  4. Subject(कर्ता) क्या होता हैं आज पुरे समझें ।
  5. पदार्थ किसे कहते हैं ?
  6. English Grammar क्या होता हैं ?

 

sarvnam ke bhed

 

2 . Possessive pronoun( अधिकार वाचक सर्वनाम) – जिस सर्वनाम(Pronoun) का प्रयोग अधिकार दिखाने के लिए किया जाए तो वह Possessive pronoun कहा जाता हैं। अर्थात अधिकार दिखाने के लिए possessive pronoun का प्रयोग किया जाता हैं।

जैसे :

  • My – मेरा/ मेरी / मेरे ।
  • Your – तुम्हारा/तुम्हारी/तुम्हारे ।
  • His – उसका / उसकी / उनका ।
  • Her -उसका / उसकी / उनका ।
  • Its – इसका / इसकी / इनका ।
  • Our – हमारा , हमारी , हमारे ।
  • Your – आपका , आपकी , आपके ।
  • Their – उनका , उनकी , उनके  आदि Possessive pronoun हैं।

वाक्य :

  1. This book is mine . यह किताब मेरी हैं । 
  2. This is my book.  यह मेरी किताब है।  
  3. This your car? . यह तुम्हारी गाड़ी है?  
  4. That is his house. वह उसका घर है। 
  5. These are our friends.  ये हमारे दोस्त हैं।  
  6. Those are his . वे उसके हैं , इत्यादि ।

 

 

3 . Demonstrative pronoun( संकेत वाचक सर्वनाम) – जिस सर्वनाम(Pronoun) का प्रयोग वस्तुओं या व्यक्तियों को सूचित करने/ इंकित करने / निर्देश करने के लिए किया जाता हो तो वह Demonstrative pronoun( संकेत वाचक सर्वनाम) कहलाता हैं।

जैसे :

  • This is a girl . यह एक लड़की हैं ।
  • That is a boy . वह एक लड़का हैं ।
  • These are toy . ये खिलौना हैं , इत्यादि ।

 

. Reflexive pronoun(निजवाचक सर्वनाम) :

  • मैं (myself)
  • तुम (yourself)
  • वह (himself/herself/itself)
  • हम (ourselves)
  • आप (yourselves)
  • वे (themselves) को Reflexive pronoun कहा जाता हैं। अर्थात जब कर्ता(Subject) किसी कार्य का असर खुद अपने ऊपर लेता हैं  तो वह Reflexive pronoun कहा जाता हैं। 
  • मैं खुद को देखता हूँ। (I see myself.)
  • हमलोग अपने आपको मदद कर सकते हैं । ( We can help ourselves)
  • उसने अपने आप बर्बाद  किया । ( She ruined herself)

 

sarvnam ke bhed

5 . Emphatic pronoun( बलदायक सर्वनाम)-  जब

  • मैं (myself)
  • तुम (yourself)
  • वह (himself/herself/itself)
  • हम (ourselves)
  • आप (yourselves)
  • वे (themselves) का प्रयोग किसी वाक्य के Noun या Pronoun पर जोड़ देने के लिए किया जाता हैं तो वह Emphatic pronoun कहा जाता हैं ।

जैसे :

  1. मैंने स्वंग बाघ को मारा। I killed tiger myself .
  2. उसने खुद ऐसा कहा । He himself said so .
  3. उनलोगों ने स्वंग ऐसा कहा । They themselves said so . इत्यादि ।

 

6 . Indefinite pronoun(अनिश्चय वाचक सर्वनाम) – जिस Pronoun से अनिश्चिता का बोध हो तो वह Indefinite pronoun कहा जाता हैं।अर्थात यह वह सर्वनाम होते हैं जो किसी व्यक्ति, स्थान, समय / संख्या की निश्चितता के बिना वाक्य में प्रयुक्त होते हैं। कहने का अर्थ हैं की यह सर्वनाम व्यक्ति या वस्तु को अस्पष्ट रूप से सूचित करते हैं।

जैसे :

  • कोई (Someone) 
  • कुछ (Something)
  • कहीं (Somewhere) 
  • किसी (Anyone/Anybody)
  • कितना (How much/How many) 
  • हर कोई (Everyone/Everybody) 
  • कुछ नहीं (Nothing) 
  • किसी ने कुछ नहीं कहा। (Nobody/None) अतः इन शब्दों से किसी बात का स्पष्टीकरण नहीं होता हैं अर्थात बिलकुल अनिश्चित लगता हैं।

 

अन्य उदाहरण के द्वारा समझे :

  • कोई आया। (यहाँ पर “कोई” अनिश्चय वाचक सर्वनाम है जो व्यक्ति की निश्चित जानकारी नहीं देता है।)
  • कुछ खाने का मन है। ( यह अनिश्चय वाचक सर्वनाम है और कर्ता को क्या खाने का मन हैं निश्चित रूप से नहीं बता रहा हैं)
  • वह कहीं गया है।  कोइ निश्चित जानकारी नहीं हैं की कहा गया होगा , आदि ।

 

sarvnam ke bhed

7 . Relative pronoun( सम्बन्ध वाचक सर्वनाम) – जो सर्वनाम दो वाक्यों को संबोधित करने में मदद करते हैं।  यह सर्वनाम एक विशिष्ट संज्ञा  के बारे में जानकारी प्रदान करने का कार्य करते हैं। 

 जैसे  : Who , Whom , Whose , Which , That 

  • वह लड़का जो  पढ़ने जाता हैं , मेरा दोस्त है। He is the boy who goes to read , he is my friend.
  • वह लड़का जिसका नाम सुभाष  है, बहुत अच्छा है। The boy whose name is Subhash is very good.
  • वो स्थान जहां आप बचपन में खेलते थे, अब बिल्कुल बदल चूका हैं। The place where you used to play in childhood has completely changed now.
  • वही किताब हैं जिसे आपने उधार लिया था । It is the same book that you borrowed.

 

 

8 . Interrogative pronoun(प्रश्नवाचक सर्वनाम) – जिस Pronoun का प्रयोग प्रश्न करने के लिए किया जाता हो तो वह Interrogative pronoun कहा जाता हैं ।

जैसे :

  • Who are you ? आप कौन हैं ?
  • What is your father name ? आपके पिता का नाम क्या है ?
  • What is this ? यह क्या है ?
  • Whom do you love ? तुम किससे प्यार करते हो ?

 

9 . Distributive pronoun(व्यष्टिवाचक सर्वनाम) – जब Each , Either , तथा Neither का प्रयोग Pronoun के रूप में होता हैं तो वह Distributive Pronoun कहा जाता हैं।

  • आपमें से प्रत्येक दोषी हैं। Each of you is quilty.
  • तुमसे से प्रत्येक तेज हैं । Each of you intelligent .
  • आप दोनों में से कोई भी यह पुस्तक ले सकता हैं। Either of you can take this book. 

 

निष्कर्ष – अभी आपने जाना की सर्वनाम के भेद(sarvnam ke bhed) के बारे में अध्ययन किए जिसके सभी भेदों के बारे में सार्थक रूप से जानकारियां दी गई। हमें उम्मीद हैं की आपको सभी प्रश्नों के उत्तर मिल गए होंगें ।

 

Leave a Comment