सामान्य ज्ञान में कौन से प्रश्न पूछे जाते हैं? 2023 के टॉप 10 GK प्रश्न क्या हैं? – GK में सबसे पहले क्या पढ़ना चाहिए?

सामान्य ज्ञान में कौन से प्रश्न पूछे जाते हैं? 2023 के टॉप 10 GK प्रश्न क्या हैं? – GK में सबसे पहले क्या पढ़ना चाहिए?

यदि आप ये जानना चाहते हैं की सामान्य ज्ञान(General knowledge) में कौन-कौन से प्रश्न पूछे जाते हैं तो यह प्रश्न बिलकुल सार्थकपूर्ण हैं क्योंकि आपको एक स्पष्टीकरण चाहिए की सामान्य ज्ञान में कौन-कौन से प्रश्न पूछे जाते हैं? अतः इस पेज में आपको इसके सम्बंधित सभी प्रकार के प्रश्नों के उत्तर दी गई हैं। 

आम तौर पर सामान्य का अर्थ “साधारण” होता हैं और ज्ञान का अर्थ “जानकारी” होता हैं अर्थात साधारण जानकारी , लेकिन सामान्य ज्ञान का वास्तविक सम्बन्ध “सार्वजानिक ज्ञान” से हैं विभिन्न प्रकार के ज्ञान से हैं अतः इसके अंतर्गत किसी भी Subject(विषय) के प्रश्न पूछे जा सकते हैं। चाहे वह Subject(कर्ता) हिंदी का हो , विज्ञान(Science) का हो , इतिहास का हो या चाहे भूगोल का हो। कहने का अर्थ हैं की कोइ भी प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

 

GK में सबसे पहले क्या पढ़ना चाहिए?-सामान्य ज्ञान में कौन से प्रश्न पूछे जाते हैं?

यह जरूरी नहीं हैं की GK में पहले क्या पढ़ना चाहिए , GK में आपसे कोइ भी प्रश्न पूछा जा सकता हैं या आप किसी से कोइ भी प्रश्न पूछ सकते हैं अतः आप खुद निर्णय ले सकते हैं की GK में सबसे पहले क्या पढ़ना चाहिए । जब कोइ भी प्रश्न किया जा सकता हैं तो आपको हर एक विषय का सामान्य जानकारी होना चाहिए , चाहे वह जानकारी जीतनी भी हो। 

 

2023 के टॉप 10 GK प्रश्न क्या हैं?

प्रश्न (1) – 2023 में भारत की इकोनॉमी कितनी हैं ?

उत्तर – भारत की जीडीपी 3.75 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंची गई हैं ।

 

प्रश्न(2)- 2023 में भारत की अर्थव्यवस्था कितने नंबर पर है?

उत्तर – भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।

प्रश्न(3) – जनरल नॉलेज के पिता कौन है?

उत्तर – डॉ. भारती कृष्ण तिलक को Gk के पिता कहा जाता हैं।

प्रश्न(4) – वर्तमान समय में सबसे ज्यादा महंगाई किस देश में हैं ?

उत्तर – वर्तमान समय में सबसे ज्यादा महंगाई पाकिस्तान में हैं ।

प्रश्न(5) –  बेल्ट एंड रोड किस देश की परियोजना हैं ?

उत्तर – चीन की ।

प्रश्न(6) – गरीबी का प्रमुख कारण क्या हो  सकता हैं ?

उत्तर – जनसंख्या वृद्धि एवं अयोग्य नेतृत्व का होना।

प्रश्न(7) – पृथ्वी का केंद्र बिंदु कहाँ स्थित है?

उत्तर –  कैलाश पर्वत तथा मानसरोवर को धरती का केंद्र माना जाता है। 

प्रश्न(8) – पृथ्वी के बीच कौन सा देश है?

उत्तर – घाना  देश है ।

प्रश्न(9) – भारत का सबसे गरीब गांव कौन सा है?

उत्तर – श्रावस्ती गांव ।

प्रश्न(10) – भारत का पहला शहर कौन सा है?

उत्तर – वाराणसी।

टॉप 20 GK प्रश्न क्या हैं?

प्रश्न(1) – विश्व में सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा व्यक्ति कौन है?

उत्तर – डॉ. दशरथ सिह शेखावत ।

प्रश्न(2) – ऐसी कौन सी नदी है जो जमीन के अंदर से बहती है?

उत्तर – सैंटा फे नदी।

प्रश्न(3) – ऐसा कौन सा जीव है जो अपनी पूरी जिंदगी में कभी नहीं सोता?

उत्तर – चींटी ।

प्रश्न(4) – ऐसा कौन सा जानवर है जो पैदा होते ही अपनी मां को खा जाता है?

उत्तर – बिच्छु ।

प्रश्न(5) – ऐसा कौन सा जानवर है जो पानी नहीं पिता?

उत्तर – कंगारू चूहा ।

प्रश्न(6) – ऐसा कौन सा पक्षी है जो पत्थर भी खाता है?

उत्तर – शुतुरमुर्ग।

प्रश्न(7) – विश्व में सबसे शिक्षित देश कौन है?

उत्तर  –  कनाडा ।

प्रश्न(8) – भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की स्थापना कब हुई थी?

उत्तर – 15 अगस्त 1969 को ।

प्रश्न(9) – भारत का असली नाम क्या है?

उत्तर – आर्यावर्त ।

प्रश्न(10) – 32 दिमाग वाला जानवर कौन है?

उत्तर – जोंक ।

प्रश्न(11) – पूरी दुनिया में कुल कितनी नदियां हैं?

उत्तर – लगभग 3 मिलियन।

प्रश्न(12) – विश्व की सबसे पुरानी नदी कहां है?

उत्तर – मध्य ऑस्ट्रेलिया।

 

निष्कर्ष – अभी आपको सामान्य ज्ञान में कौन से प्रश्न पूछे जाते हैं? 2023 के टॉप 10 GK प्रश्न क्या हैं? तथा  GK में सबसे पहले क्या पढ़ना चाहिए? इन सब के बारे में जानकारी मिली और साथ में कुछ महत्पूर्ण Gk के प्रश्न के बारे में जानकारी दिए । हमें उम्मीद हैं की यह जानकारी आपको महत्पूर्ण हुई होगी।

इन्हें भी पढ़ें :

Leave a Comment