Physics facts in hindi , भौतिकी विज्ञान के फैक्ट्स । कारण और उत्तर :
भौतिकी विज्ञान(Physics) प्राकृति विज्ञान का एक प्रमुख अंग हैं जो हमारे जीवन में हर असंभव कार्य को आसान कर देती हैं। भौतिकी विज्ञान के जुड़े बहुत सारे तथ्य(Fact) मौजूद हैं जिसे समझने के लिए हमारे मन हमेशा उत्सुक रहता हैं। आप विद्यार्थी हैं या अन्य कोइ Person हैं तो विज्ञान की बातें आपको जरूर खिंच ले आते हैं।
भौतिकी की दुनिया में हर एक क्रिया के पीछे कोइ-न-कोइ कारण या रहस्य जरूर छुपा हुवा रहता हैं । आपने सड़क में गाड़ियों को चलते हुए देखें होंगें , आसमान में हवाई जहाजों को उड़ते हुए देखें होंगें या लोहे के बने इंजन को चलते हुए देखें होंगें अर्थात इन सब मशीनों को बनाने के लिए भौतिकी का सिंद्धात कार्य करती हैं। अतः इसके अंतर्गत आने वाले विभिन्न प्रकार के प्रश्न/तथ्य एवं उनके उत्तर को जानना भी जरूरी हो ही जाता हैं।
भौतिकी विज्ञान के फैक्ट्स(Physics facts in hindi)
Q – चंद्रमा पर कोई वायुमंडल नहीं है क्यों ?
Ans – चंद्रमा की सतह पर पलायन वेग का मान बहुत कम है यानी कि लगभग 2. 37km/s रहता है और गैसों के अणुओं का वेग चंद्रमा पर पलायन वेग से अधिक होता है जिसके कारण गैस के अनु चंद्रमा की सतह से दूर चले जाते हैं इसीलिए चंद्रमा पर वायुमंडल नहीं होता है।
Q – गीले कपड़े वर्षात के अपेक्षा ठंडी के मौसम में जल्दी सुख जाते हैं क्यों ?
Ans – वर्षात के मौसम में जाड़े के मौसम के अपेक्षा वायु की आपेक्षिक आद्रता अधिक होती हैं जिसके कारण वर्षात में जाड़े के तुलना में वाष्पन कम होती हैं। अर्थात वर्षात में वाष्पन की क्रिया कम होती हैं इसके तुलना में जाड़े में अधिक होती हैं इसलिए गीले कपड़े वर्षात के अपेक्षा ठंडी में ज्यादा जल्दी सुख जाते हैं ।
Q – जब मनुष्य अपनी पीठ पर कोई बोझ लादकर चलता है तो वह आगे की ओर क्यों झुक जाता है ?
Ans – कोई वस्तु संतुलन की स्थिति में तभी रहती है जब उसके गुरुत्व-केंद्र से गुजरने वाली ऊर्ध्वाधर रेखा उसके आधार के अंदर पड़े , क्योंकि गुरुत्व-केंद्र की स्थिति वस्तु की आकृति पर निर्भर करती है इसीलिए जब कोई मनुष्य अपनी पीठ पर बोझ लादकर चलता है तो वह आगे की ओर झुक जाता है क्योंकि इस स्थिति में मनुष्य और बोझ उभयनिष्ठ गुरुत्व केंद्र से गुजरने वाले ऊर्ध्वाधर रेखा उसके पैरों के बीच में होती है और मनुष्य स्थाई संतुलन में रहता है यदि वह सीधा हो जाए तो ऊर्ध्वाधर रेखा आधार से बाहर हो जाएंगे जिससे मनुष्य गिर सकता हैं।
Q – बर्फ हमें ठंडा क्यों लगता है ?
Ans – बर्फ का तापमान शून्य(0) डिग्री सेंटीग्रेड होता है और हमारे शरीर का तापमान सामान्य 37 डिग्री सेंटीग्रेड होता है अतः जब हमारे शरीर बर्फ के संपर्क में आते हैं तो बर्फ हमारे शरीर के गर्मी को खींचने लगता हैं और बर्फ की तापमान हमारे शरीर में आने लगता हैं जिसके कारण बर्फ हमें ठंडा लगने लगता हैं ।
Q – पेड़ के हिलाने पर उनके कुछ पत्तियाँ निचे क्यों गिर जाती हैं।
Ans – पेड़ को हिलाने से पहले पेड़ और उनकी पत्तियां विराम में रहती है जब उनकी शाखाओं को खिलाया जाता है तो शाखाएं गति में आ जाती है परंतु उन पर लगी पत्तियां विराम में ही रहती है और जड़त्व के कारण पेड़ की पत्तियां नीचे गिर जाती है।
Q- चलती हुई गाड़ी से कूदना खतरनांक क्यों होता हैं ?
ाँस – जब कोई व्यक्ति चलती हुई गाड़ी से कूदता है तो उसके पैर जमीन के संपर्क में आते ही हैं विराम अवस्था में आ जाते हैं परंतु शरीर के ऊपरी भाग गति में ही रहता है अर्थात गति के जड़त्व के कारण शरीर के ऊपरी भाग गति में ही रहता है जिससे व्यक्ति सिर के बल गिरता है। इससे बचने के लिए व्यक्ति को गाड़ी गाड़ी के गति के अनुरूप कुछ देर दौड़ना चाहिए ।
Q – क्रिकेट खिलाड़ी कैच लेते समय हाथों को पीछे की ओर क्यों खींच लेते हैं ?
Ans – क्रिकेट के खिलाड़ी गेंद को कैच करते समय अपने हाथों को पीछे की ओर खींच लेते हैं इस प्रकार गेंद को पकड़ने में समय को बढ़ा देते हैं जिससे संवेग में परिवर्तन की दर कम हो जाती है और उसके हाथों पर कम बल लगता है जिससे खिलाड़ी को चोट नहीं लगती है। यदि वह अचानक गेंद को रोक ले तो समय का मान बहुत कम होने के कारण उनके हाथों में एक बड़ा सा बल लगता है जिससे उसके हाथों में चोट लग जाता है इसलिए क्रिकेट खिलाड़ी गेंद को कैच करते समय अपने हाथों को पीछे की ओर खींच लेते हैं ।
Q – ऊंचाई से कूदने पर घुटने क्यों मुड़ जाता है ?
Ans – ऊंचाई से कूदने पर पैर जमीन के संपर्क में आते हैं विराम में आ जाती है और विराम में आने का समय अंतराल बहुत कम होने के कारण पैरों पर चोट लग सकती है इसीलिए कुत्ते समय घुटने को धीरे-धीरे मोड़ना जरूरी होता है ताकि जमीन के संपर्क में आने का समय बढ़ जाए और चोट ना लगे ।
Physics facts in hindi
Q – पुआल पर कूदने से कम चोट क्यों लगती है ?
Ans – पुआल पर कूदने से , पुआल हमारे गति के दिशा में कुछ दब जाती है जिसके कारण हमारे शरीर पर बाल लगने का समय अंतराल बढ़ जाता है और हमें चोट नहीं लगती है अथवा कम चोट लगती है ?
Q – तेल – टैंकरों को भरते समय कुछ खाली क्यों छोड़ दिया जाता है ?
Ans – तेल के टैंकरों को ले जाते समय झटका लगने पर तेल ऊपर की ओर उठने लगता है और तेल दीवारों पर बल नहीं लगाती हैं वह ऊपर की ओर बल लगाती हैं जिस बल को टेंकर के खाली स्थान Adjust कर लेती हैं । यदि खाली नहीं छोड़ा जाता तो सम्पूर्ण बल टेंकर के ढक्क्न पर पड़ता जिससे वह फट सकता हैं ओर तेल का नुकसान हो सकता हैं इसलिए तेल टेंकरों को भड़ते समय उसे थोड़ा खाली छोड़ दिया जाता हैं ।
Q – लोहे की सुई पानी में डूब जाती है लेकिन एक लोहे का नाव पानी में तैरती रहती है क्यों ?
Ans – कोई वस्तु किसी द्रव की सतह पर तभी तैरती है जब उसके द्वारा विस्थापित द्रव का भार वस्तु के भार से अधिक हो । चूँकि लोहे की सुई की बनावट ऐसी होती है कि उसके द्वारा बहुत कम जल विस्थापित होता है जिस जल का भार सुई के भार से कम रहता है इसलिए सुई पानी में डूब जाती है लेकिन लोहे का नाव पानी में नहीं डूबता है।
Q – नदी के पानी की अपेक्षा समुद्री पानी में तैरना आसान होता है क्यों ?
Ans – समुंदर के पानी का घनत्व नदी के पानी के गांव से अधिक होता है जिससे समुद्र के पानी द्वारा आरोपित उत्प्लावन बल अपेक्षाकृत अधिक होता है समुंदर के पानी में शरीर का अधिकांश भाग पानी से ऊपर आता है जिससे नदी की अपेक्षा समुंदर में चलना आसान होता है ।
Q – वर्षा की छोटी-छोटी बूंदे गोलाकार क्यों हो जाता है?
Ans – पृष्ठ तनाव के कारण प्रत्येक द्रव में सिकुड़ने की प्रवृत्ति होती है , फिर भी =किसी निश्चित आयतन के लिए गोलाकार सतह का क्षेत्रफल न्यूनतम होता है साथ ही छोटी-छोटी बूंदे पर गुरुत्व-बल का प्रभाव कम होता है और पृष्ठ तनाव का प्रभाव अधिक , जिसके कारण वर्षा की छोटी-छोटी बूंदे गोलाकार हो जाते हैं।
Physics facts in hindi
Q – टेलीफोन का तार गर्मियों में क्यों लटक जाते हैं ?
Ans – अत्यधिक गर्मी के कारण टेलीफोन के तार में प्रचार होता है जिससे उसकी लंबाई बढ़ जाती है और लंबाई बढ़ने से वह लटक जाती है इसके विपरीत जाड़े के मौसम में टेलीफोन के तार सिकुड़ जाती है इन्हीं कारणों से इन्हीं लगाते समय थोड़ा ढीला छोड़ दिया जाता है ।
Q – बर्फ के दो टुकड़े को आपस में अधिक बल लगाकर एक साथ दबाते हैं तो वह आपस में क्यों हट जाता है?
Ans – दाब बढ़ाने से बर्फ का गलनांक घट जाता है तथा दाब कम होने पर गलनांक घट जाता हैं अतः जब भर्फ के दो टुकड़े को अधिक बल लगाकर दबाया जाता है तो उसका गलनाक घट जाता तथा दबे हुवा भाग के बर्फ पिघल जाता हैं और जब दाब हटा लिया जाता हैं तो फिर से गलनांक बढ़ जाता हैं जिसके कारण पानी फिर से जम जाता हैं , जिससे दोनों टुकड़े आपस में सट जाते हैं।
Q – खतरे का सिंगल लाल क्यों बनाया जाता हैं ?
Ans – लाल रंग का तरंगदैर्घ्य अधिक होने के कारण , वायु के शुक्ष्मकणों द्वारा कोहरे या धुएँ में प्रकीर्णन नहीं होता हैं और यह काफी दूर तक गमन करती हैं जिसको लोग दूर से ही आसानी से देख लेते हैं इसलिए खतरे के निशान को लाल रंग का बनाया जाता हैं।
Q – नाइलॉन के कपड़े उतरने पर चटचटाहट क्यों होती हैं ?
Ans – नाइलॉन के कपड़े शरीर से घर्षित होने के कारण आवेशित हो जाते हैं और उन्हें उतारते हैं तो आवेश विसर्जित हो जाते हैं , इसलिए चटचटाहट होती हैं और कभी – कभी चिंगारी जैसे निकलती दिखाई पड़ती हैं।
निष्कर्ष – अभी आपने (Physics facts in hindi) के कुछ प्रश्नों एवं उनके उत्तर को जाने हैं । ऐसे ही विज्ञान Facts के सम्बंधित विभिन्न प्रकार के प्रश्नों एवं उत्तरों का संग्रह प्रस्तुत की जाती हैं जो विद्याथियों एवं अन्य किसी person के लिए बहुत महत्पूर्ण होता हैं ।