Past tense story in hindi ,(यदि आप Past tense को समझाना चाहते हैं तो इस कहानी को आवश्य पढ़िए) – sarkaribhartiguj.com

Past tense story in hindi – वास्तव में वाक्यों को पढ़कर ही हम पता लगाते हैं की वह वाक्य किस Tense में हैं और जब हम Tense का पता लगा लेते हैं तो उस Tense के नियमानुसार उन वाक्यों का अनुवाद कर लेते हैं। कहने का अर्थ हैं की आपके पास Hindi का Story(कहानी)  हैं या English का Story हैं इनके सही अर्थ निकालने तथा शुद्ध- शुद्ध पढ़ने के लिए story के सभी वाक्यों के पढ़कर ये पता लगना होता हैं की वह वाक्य किस Tense में हैं इसके बाद उस Tense के नियमानुसार उन वाक्यों को पढ़ा और समझा जाता हैं। 

अभी आपको Past tense के वाक्यों का प्रयोग करके कुछ story प्रस्तुत कर रहे हैं जिसे पढ़कर आप ये जान सकते हैं की past tense कैसे होता हैं और इसे कैसे पहचान किया जाता हैं क्योंकि हर एक tense का आधार वाक्य ही होता है इसके आलावा किसी भी प्रकार के वार्तालाप के लिए वाक्यों का ही प्रयोग करते हैं। 

 

Past Tense के वाक्यों को पहचानना हैं तो निचे के story को पढ़िए(simple past tense story in hindi) – Past tense story in hindi

 

Story-1 

राज की बातें ।

पुराने समय के बात हैं भारतवर्ष के दक्षिण भाग में एक राजा राज्य करता था उनके राज्य के सभी प्रजा बहुत खुश रहते थे और सारे प्रजा राजा पर बहुत विश्वाश भी करते थे  राजा भी अपने प्रजा का बहुत ख्याल रखता था।राजा को अपने प्रजा पर बहुत भरोसा था वह सारे प्रजा को एक अपने परिवार की तरह मानते थे , यहाँ तक की अपने दिल की बातें भी अपने सगी सम्बन्धी एवं प्रजा को बता दिया करते थे लेकिन यही बात एक दिन उसके लिए बहुत घातक हो गए। राजा को कोइ औलाद नहीं था इसलिए वह अपने प्रजाओं के बिच में ज्यादा समय बेतित करते थे । एक दिन की बात हैं उसके एक मंत्री न हंसी-मजाक में पूछ डाले की महाराज यदि हमारे किला पर चारों ओर से दुश्मनों का हामला हो जाए तो क्या कोइ भागने का उपाय हैं । मंत्री के बात सुनकर राजा चौंक गए और उसने तत्काल जबाब दिया की नहीं ऐसा कोइ स्थान नहीं हैं जिससे होकर जान बचाया जा सकता हैं।इसके बाद राजा सोच में पर गए की आखिर मंत्री ऐसा प्रश्न क्यों किया वह पुरे तरह से चौंकना रहने लगे और वह समझ चुका था की अब उसके राज्य पर किसी दुशमन का हामला होने वाला था लेकिन उसकी शक साबित होने में ज्यादा दिन का समय नहीं लगा और एक दिन उसके सेना पति ही उसके राज्य पर हमला बोल दिया और राजा को मारने की आदेश दे दिए।अब राजा को कुछ समझ में नहीं आ रहा था आखिर वह क्या करते सभी उसके खिलाफ था वह अपनी जान बचाने के लिए अपने रानी के साथ महल के सुरंग से बाहर सुरक्षित स्थान पर पहुँच गया जिस सुरंग के बारे में किसी को पता नहीं था यदि यही राज की बात उस दिन मंत्री को बता देते तो आज राजा की मृत्यु हो जाती। 

ऊपर के सभी वाक्य past tense के वाक्य हैं अतः इसका अंग्रेजी अनुवाद करने के लिए past tense के नियमों का ही पालन करना होता हैं। ऊपर के कहानी को निचे अंग्रेजी में अनुवाद किया गया हैं इसे आप आवश्य पढ़ें :

 

Past tense story in hindi

It is a matter of old times that a king used to rule in the southern part of India, all the subjects of his kingdom were very happy and all the subjects used to trust the king a lot. The king also took care of his subjects a lot .The king had a lot of faith in his subjects, he used to consider all the subjects as one of his family, even used to tell the things of his heart to his relatives and subjects, but one day this thing became very fatal for him . The king had no children, so he used to spend a lot of time among his subjects .Once upon a time, one of his ministers jokingly asked, Maharaj, if our fort is attacked by enemies from all sides, is there any way to escape. The king was shocked after listening to the minister and he immediately replied that no, there is no such place through which life can be saved. After this, the king started wondering why the minister asked such a question, he was completely shocked and he had understood that now his kingdom was about to be attacked by an enemy, but it did not take long for his suspicion to be proved. And one day her army husband attacked her kingdom and ordered to kill the king . Now the king could not understand anything, after all what he was doing, everyone was against him. To save his life, he reached a safe place outside the tunnel of the palace with his queen, which no one knew about the tunnel. Had I told the matter of the secret to the minister that day, the king would have died today.

Past tense story in hindi

 

Story – 2 

प्रेम की कीमत ।

यह कहानी दो दोस्त हिरन की हैं एक बार की बात हैं जंगल में सूखा पर रहा था नदी -नाला का पानी सुख चूका था इसलिए दोनों दोस्त पानी के तलाश में इधर-उधर भटकता रहता था पानी के लिए कई मीलों दूर तक भटकना पड़ता था । एक दिन की बात हैं दोनों दोस्त पानी के तलाश में दोपहर तक भटकता रहा लेकिन उसे कही पानी नहीं मिला लेकिन वह हिम्मत न हारते हुए आगे बढ़ता जा रहा था । आगे बढ़ने पर एक छोटी सी तालाब में थोड़ा पानी मिला लेकिन पानी इतना कम था की किसी एक दोस्त का ही प्यास बुझ सकता था। यह सोचकर पहला दोस्त दूसरे दोस्त से कहा की तुम पानी पी लो हमें प्यास नहीं हैं और यही बात दूसरा दोस्त भी कहता था , पहला दोस्त को कहता था की तुम पानी पी लो हमें प्यास नहीं हैं और दोनों दोस्त यही करते हुए प्यास से मर गए । इस कहानी में हिरन के अथाह प्रेम को दर्शाता हैं की एक दूसरे से कितना प्रेम करते थे की एक दूसरे के प्यास बुझाने के लिए खुद जान दे दिए । 

 

Past tense story in hindi

Story – 3 

एक किसान था जिसके चार बेटे थे लेकिन चारों बेटे बहुत आवारा था दिन -भर घूमता फिरता रहता था वह सब बहुत आलसी था । छोटी- सी- छोटी कार्य करने से भी बहुत डरता था । ये सब देखते हुए किसान को बहुत दुःख होता था वह सोचता था की मेरे मरने के बाद इन लोगों का क्या होगा इसका जीवन कैसे कटेगा । समय बीतता गया किसान बहुत बूढ़े हो गए वह चल फिर नहीं सकता था बस कभी भी वह इस दुनिया को अलविदा कह सकते थे । एक दिन की बात हैं किसान ने अपने सभी बेटे के अपनी पास बुलाया ओर कहा की बेटे अब हम मरने जा रहे हैं लेकिन मरने से पहले एक बात बताने जा रहे हैं , बात यह हैं की बगल के अपने खेत(जमीन) में मिट्टी के अंदर एक हिरे सोने(Gold)  चाँदी से भरा हुवा एक बहुत बड़ा घड़ा हैं उसे निकाल लेना। आगे कहा की उस घड़ा में इतना पैसा हैं की जीवन भर बैठ कर खाओगे काम करने की आवश्यकता नहीं हैं और इतना कहते हुए किसान मर गया लेकिन यह बात नहीं बताई की सोने किस स्थान पर हैं । किसान के मरने के बाद चारों भाई जमीन से सोने चाँदी को निकालने की तकरीब इन्हें ये पता नहीं था की सोने किस स्थान पर छिपा हैं। चारों भाई ने सोचा की क्यों न सारे जमीन को खोदकर सोने को ढूढ़ना प्रारंभ किया जाए। इसके बाद चारों भाई सुबह होते ही अपने खेतों में चले जाते ओर भर दिन मिट्टी को खोदते रहते लेकिन उसे कही सोने-चाँदी नहीं मिला । सभी निराश हो गए भाइयों ने सोचा की हिरे तो मिले नहीं अब क्या करें , तब एक भाई ने कहा मिट्टी की तैयारी तो हो ही गया हैं क्यों न इसमें फसल लगा दिया जाए इतनी मेहनत करने का कुछ तो फायदा मिलना चाहिए । इस बात को बाकी भाइयों ने भी स्वीकार किया ओर अगले दिन ही सभी खेतों में फसल बो दिया कुछ दिन बीतने के बाद फसल लहलहाने लगा और समय बीतने के बाद फसल फक गई सभी भाइयों ने फसल को काटकर घर लाया और फसल को बेचकर बहुत सारा धन कमाया । धन पाकर चारों भाई बहुत खुश था अब वह सब समझ गया की पिता जी किस सोने – चाँदी की बात कर रहे थे , इसके बाद सभी भाइयों की आखें खुल गई ओर इसके बाद वह पुरे मेहनत के साथ अपने खेतों में काम करने लगे थे ।

 

निष्कर्ष – अभी आपने past tense के story (Past tense story in hindi) के बारे में समझा हमें उम्मीद हैं की आपको प्रश्नों का उत्तर मिल गए होंगें।

 

इन्हें भी पढ़ें :

 

Leave a Comment