past indefinite tense in hindi , (Past indefinite को कैसे पहचाने?) , बनाने का नियम – पास्ट टेंस को कैसे समझें?

past indefinite tense in hindi , (Past indefinite को कैसे पहचाने?) , पहचान एवं बनाने का नियम – पास्ट टेंस को कैसे समझें?

ध्यान दीजिए यदि किसी वाक्य का सम्बन्ध भूतकाल(Past tense) से रहता हैं तो उस वाक्य को Past tense कहा जाता हैं लेकिन जब किसी वाक्य से यह बोध हो की कोइ कार्य भूतकाल में किसी समय समाप्त हो गया हैं तो उस वाक्य को past indefinite tense के वाक्य समझा जाता हैं और ऐसे वाक्यों का अनुवाद past indefinite tense के वाक्यों के द्वारा किया जाता हैं।

अर्थात Past tense की क्रिया से यह पता चलता हैं कि कोइ कार्य भूतकाल में किसी समय समाप्त हो गया हैं आपको इस बात का हमेशा ध्यान रखना हैं। इसके अलावा सबसे जरूरी होता हैं वाक्यों की पहचान करना की कौन सा वाक्य किस Tense में हैं। यदि हम Tense के बारे में पता लगा लेते हैं तो उस वाक्यों का अनुवाद भी आसानी से कर लेते हैं।

Past indefinite को कैसे पहचाने?(past indefinite tense in hindi) 

Past indefinite के पहचान  जब किसी हिंदी वाक्यों की क्रिया की बनावट धातु + आ/ई/ए + था/थी/थे हो तो तब इन वाक्यों का अनुवाद  Past tense indefinite में किया जाता हैं।

आपको जानकारी होना चाहिए की धातु के द्वारा ही क्रिया बनता हैं अतः क्रिया में आ/ई/ए लगा होना चाहिए और इसके बाद था/थी/थे जुड़ा होना रहना चाहिए और यदि था/थी/थे जुड़ा न  हो तो आ/ई/ए जरूर लगा होना चाहिए तब वह वाक्य Past indefinite tense का वाक्य कहा जाएगा।

हमें लगता हैं की अभी तक आप नहीं समझ पाए हैं लेकिन घबराने की आवश्यकता नहीं हैं कोई भी बातें एक ही बार में समझ में नहीं आता हैं वह धीरे – धीरे समझ में आते हैं । अभी हम आपको निचे कुछ उदाहरण दे रहे हैं जिससे आपको सब स्पष्ट हो जायेंगें और past indefinite tense के वाक्यों को भी समझ जायेंगें ।

जैसे :

  • श्याम पढ़ने गया था। Shyam went to read . इस वाक्य में “गया” मतलब जाना  क्रिया हैं जिसे धातु भी कहा जाता हैं।  ध्यान से देखिये ‘गया’ धातु के बाद था आया हैं । अतः धातु + था हो गया न , इसलिए ऐसे वाक्यों का अनुवाद past indefinite tense में किया जाएगा। इसी तरह निम्नलिखित उदाहरण पर भी ध्यान दीजिए।

 

  1. सीता खाई । Seeta ate . इस वाक्य के क्रिया में ई लगा हैं ।
  2. अरुण पढ़ा । Arun read .
  3. अजय मेरे पास आया । Ajay came to me .
  4. वह कोलकाता गए थे । He went to kolkata .
  5. उन्होंने मदद की । They helped poor .

पहला वाक्य में सीता खाई थी यह वाक्य past indefinite tense में हैं क्योंकि इसकी पहचान (धातु + ई + थी) हैं और खाना क्रिया/ धातु हैं। हमें  उम्मीद है की आप आगे की वाक्यों का भी पहचान आसानी से कर लेंगें । 

Note  – जो वाक्य(Sentence) जिस Tense का होता हैं उसी Tense के नियमानुसार(Rules) उस वाक्य का अनुवाद किया जाता हैं।

 

Past indefinite tense का प्रयोग कहाँ किया जाता हैं ? 

 इस Tense का प्रयोग निम्नलिखित स्तिथि में किया जाता हैं ।

(1) .  इस Tense का प्रयोग ऐसे कार्य के लिए किया जाता हैं जो भूतकाल में समाप्त हो गया हैं। अर्थात भूतकाल में समाप्त हुए कार्यों का बोध करने के लिए इस Tense का प्रयोग किया जाता हैं।

जैसे –

  • वह उससे कल मिला। He met him yesterday .
  • वह मेरे पास आई । She came to me .
  • वेलोगों ने मैच जीता । They won the match

 

 

(2) . बीते हुए समय से सम्बंधित किसी स्तिथि का वर्णन करने के लिए इस tense का प्रयोग किया जाता हैं ।

जैसे –

  • रोहन बीमार था । Rohan was ill .
  • वह बहुत अच्छी लड़की थी । She was a good girl .
  • लोहा बहुत गर्म था । Iron was very hot . इत्यादि ।

 

 

past indefinite tense in hindi

 

 

(3) . भूतकाल में किसी काम के आदत को व्यक्त करने के लिए इस past indefinite tense का प्रयोग किया जाता हैं । .

जैसे –

  • मैं धूम्रपान करता था। I used to smoke.

 

 

(4) कभी- कभी भूतकाल में किसी कार्य के जारी रहने के बोध कराने के लिए इस tense का प्रयोग किया जाता हैं ।

जैसे –

  • जब वह खेल रहा था , मैंने एक पत्र लिखा। While he played , I wrote a letter .

 

 

past indefinite tense in hindi

 

 

Past indefinite tense कैसे बनाया जाता है? / past indefinite tense को अनुवाद बनाने का क्या नियम हैं?

हम जानते हैं की वाक्य के पांच भेद होते हैं लेकिन अनुवाद बनाने के लिए विशेष रूप से तीन ही होते हैं जो निम्नलिखित हैं ।

  1. (a) स्वीकारात्म वाक्य(Affirmative Sentences)
  2. (b) नाकारात्मक वाक्य(Negative sentence) 
  3. (c) प्रश्नवाचक वाक्य(Interrogative Sentences) होते हैं , अतः इन्ही तीनों वाक्यों के आधार पर हम देखेंगें की अनुवाद कैसे  बनाया जाता हैं। जिनके  प्रमुख नियम(Rules) निम्न हैं।

 

 

नियम 1 – यदि कोई हिंदी वाक्य स्वीकारात्मक हो तो  वाक्यों का अंग्रेजी अनुवाद करने के लिए निम्न Structure का प्रयोग किया जाता हैं।
  • Subject + V2 , पहले Subject को रखा जाता हैं  इसके बाद verb का दूसरा रूप(Forms) को रखा जाता हैं इसके बाद यदि वाक्य में कोइ अन्य object हो तो अंत में उसे रखा जाता हैं।

जैसे –

  • राधा खाई । Radhaa ate .
  • अजीत स्कूल गए थे । Ajeet went to school .
  • मैं पढ़ा था । I read .

 

 

नियम 2 – यदि वाक्य Negative हो तो अनुवाद बनाने के लिए निम्नलिखित बनावट(Structure) का प्रयोग किया जाता हैं।

  • Subject + did + not + V1 
जैसे –
  • वेलोग नहीं खाए। They did not eat .
  • वह नहीं घर गया था । He did not go to home .

 

 

Note – Did not के बदले में didn’t भी लिखा जाता हैं । इसका बनावट- Subject + didn’t + V1

नियम  3 – यदि वाक्य Interrogative हो तो निम्न Structure का प्रयोग किया जाता हैं।
  • Did + Subject + V1 ?
  • Did + Subject + not + V1 ? ( यदि Interrogative में Negative लगा हो तो subject के बाद Not लगाया जाता हैं)

जैसे –

  • क्या वह पढ़ा । Did he read ?
  • क्या रंजय खाना नहीं खाया । Did Ranjay not eat food ?
नियम  3 – यदि past indefinite tense के वाक्य में कोइ प्रश्न वाचक शब्द जैसे what(क्या) , where(कहाँ) , How(कैसे) , Why(क्यों) आदि लगा हो तो इस प्रकार के वाक्यों का अंग्रेजी अनुवाद बनाने के लिए निम्न Structure का प्रयोग किया जाता हैं।
  • What/Why/Where/How +Did + Subject + V1 ?
  • What/Why/Where/How +Did + Subject + not + V1 ? ( यदि वाक्य में Negative लगा हो तो Not लगा दिया जाता हैं)

जैसे –

  • वे लोग कहाँ पढ़ा । Where did they read ?
  • उसने तुम्हें क्या कहा । What did he said you ?
  • तुमने ध्यान क्यों नहीं दिया । Why did you not mind ?

 

निष्कर्ष – अभी आपने – past indefinite tense in hindi , (Past indefinite को कैसे पहचाने?) , पहचान एवं बनाने का नियम – पास्ट टेंस को कैसे समझें? के बारे में जानकारी प्राप्त किये । जिनके बारे में सार्थक रूप से जानकारी दी गई हमें उम्मीद हैं की आपको सभी प्रश्नों का उत्तर मिल गए होंगें। 

 

न्हें भी पढ़ें :

 

 

 

Leave a Comment