Skip to content

Sarkari Bhart

  • Home
  • Education
  • Loan
  • Results
OctaFx

OctaFx Kya Hai? OctaFx Se Paise Kaise Kamaye?

December 13, 2022November 22, 2022 by gujaratmahiti9@gmail.com

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको जानकारी देने वाले हैं कि Octa Fx Kya Hai? Octa Fx Se Paise Kaise Kamaye? यदि आप भी Octafx के बारे में जानकारी चाहते हैं और Octafx Se Paise कमाना चाहते हैं तो आपको हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना चाहिए.

आपने Octa Fx App के बारे में अपने किसी दोस्त या परिजन से जरूर सुना होगा या फिर आप ने इसका प्रचार बड़े बड़े Youtuber को करते हुए जरूर देखा होगा, जो की आपको सलाह देते है की आपको इस Octa Fx App का इस्तेमाल करना चाहिए और इसमें इन्वेस्ट कर के पैसे कमाने चाहिए।

OctaFx App एक Online Trading App हैं जिसमे आप बहुत ही आसानी से इसके ग्राफ को देख कर उसका अनुमान लगा कर के ट्रेडिंग कर सकते हैं और घर बैठे बैठे ही बहुत अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको जानकारी देने वाले हैं कि Octa Fx Kya Hai, Octa Fx Se Paise Kaise Kamaye, Octa Fx Basic Details In Hindi, Octafx Download कैसे करें और Octafx Best Features In Hindi, Octafx App में Account कैसे बनाएं, Octa Fx App में Trading कैसे करें एवं Octa Fx App Se Paise Kaise Nikale, Octa Fx App Legal हैं या Illegal।

यदि आप भी ये सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ना चाहिए जिससे बाद आप इन सभी जानकारियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

तो फिर चलिए आपका ज्यादा समय न लेते हुए हम आपको Octa Fx Kya Hai? के बारे में जानकारी देते हैं –

Table of Contents

  • OctaFx Kya Hai?
    • Octa Fx App Basic Details In Hindi :-
    • OctaFx App Download कैसे करें?
    • OctaFx App Best Features In Hindi :-
  • OctaFx App Me Account Kaise Banaye?
      • Demo Account
    • OctaFx App Se Paise Kaise Kamaye?
  • OctaFx App Me Trading Kaise Kare?
  • OctaFx App Se Paise Kaise Nikale?
    • Octafx App Legal है या Illegal?
    • क्या सच में Octa Fx App से पैसे कमाए जा सकते हैं?

OctaFx Kya Hai?

Octa Fx App एक Online Trading Application हैं जिसे इसके Official Developers – Octa Fx द्वारा बनाया गाया है और इस भारत में वर्ष 2018 में लॉन्च किया गया था और यह ऐप अभी सबसे अच्छा Online Trading Investment App बन चुका है.

Octa Fx App में बाकी सभी Online Trading Application से अलग है क्योंकि आपको इस Octa Fx App में Forex Trading करने का भी विकल्प मिल जाता है यानी की आप इस ऐप की मदद से Foreign Exchange में अलग अलग देशों के करेंसी में निवेश कर सकते हैं.

Read, Also: Branch ऐप क्या हैं? Branch App से लोन कैसे ले?

Octa Fx App में आपको और भी बहुत सारे अच्छे अच्छे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से ट्रेडिंग कर सकते है और घर मे बैठे बैठे ही बहुत अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं.

Octa Fx App Basic Details In Hindi :-

OctaFx App से जुड़ी सभी Basic Details निम्नलिखित हैं –

Main PointsFull Details
App NameOcta Fx Trading App
App Size29 MB
Total Downloads10 Million Plus Download
User Rating4.0 Stars
Last Updated28 Apr 2022
Official DeveloperOcta Fx
Released On22 May 2018

OctaFx App Download कैसे करें?

Octa Fx App को आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल में Google Play Store से Download कर सकते हैं और इसके लिए आपको कोई शुल्क भी नहीं लगता है जिसमे आप बहुत ही आसानी से ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं.

OctaFx App Best Features In Hindi :-

Octa Fx App में आपको मिलने वाले सभी Best Features निम्नलिखित हैं जिनका उपयोग करके आप ट्रेडिंग कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं –

  • Octa Fx App में आप अपनी भाषा में ट्रेडिंग कर सकते हैं।
  • Octa Fx App में आपको ट्रेडिंग सीखने के लिए Demo Account भी दिया जाता है जहां पर आप ट्रेडिंग करने के लिए अभ्यास कर सकते है।
  • Demo Account में आपको Trading सीखने के लिए $5000 दिए जाते है।
  • Octa Fx App से आप अपने किसी भी Bank Account में या फिर E-Wallet में पैसे प्राप्त कर सकते हैं।
  • Octa Fx App में आपको Customer Support 24×7 मिल जाता हैं।
  • Octa Fx App की मदद से आप किसी भी एक एसेंट को चुन कर के उसमे निवेश कर सकते हैं।
  • OctaFx App में आपको Profit Calculator और विश्लेषण करने का भी विकल्प मिलता है।
  • Octa Fx App में आप ऑनलाइन ट्रेडिंग सेमिनार में हिस्सा ले कर अपने सवालों को पुछ सकते है जिसका जवाब आपको तुरंत एक्सपर्ट्स द्वारा दिया जाता है।
  • Octa Fx App को Android Mobile और IOS Mobile दोनो में ही इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • Octa Fx App में कमाए हुए पैसे को आप बहुत ही आसानी से Bank Account में Transfer कर सकते हैं.

OctaFx App Me Account Kaise Banaye?

Octa Fx App में आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के बहुत ही आसानी से अपना अकाउंट बना सकते हैं –

  • सबसे पहले आपको Octa Fx App को Google Play Store से Download कर लेना है।
  • उसके बाद आपको इसे अपने मोबाइल में Install कर लेना है।
  • Install हो जाने के बाद आपको इसे Open कर लेना है।
  • अब आपको यहां पर अपना Email Address डाल लेना है और अपने हिसाब से एक Password बना लेना है।
  • ये दोनो काम को करने के बाद अब आपको यहां पर एक करेंसी का चयन करना होता हैं।
  • उसके बाद आपका Octa Fx App में Account Open हो जाता है।
  • जिसके बाद यह सीधा आपको Octafx के Home Screen पर ले जाता है।
  • जहां पर आपको Trading Graf दिख जायेगा।
  • अब आप यहां पर इस ग्राफ को देख कर सही अनुमान लगा कर इसमें ट्रेडिंग कर सकते हैं.

Demo Account

जब आप Octa Fx App में अपना Account Open करते हैं तो आपको सबसे पहले इसमें एक Demo Account दिया जाता है जिसमे आपको $5000 दिए जाते हैं।

यदि आप Trading करना नही जानते हैं तो आप यहां पर इस Demo Account का इस्तेमाल कर सकते हैं Trading करना सीख सकते हैं जिससे की बाद में जा कर आप निवेश कर के ट्रेडिंग कर सके और उसमे पैसे कमा सके.

OctaFx App Se Paise Kaise Kamaye?

अब हम आपको जानकारी देने वाले हैं कि Octa Fx App से पैसे कैसे कमाए? ऑक्टा एफएक्स ऐप से आपको पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इस ऑक्टा एफएक्स ऐप को डाउनलोड करना होता है उसके बाद आपको इस ऐप में अपना अकाउंट बनाना होता है जिसके बाद आप इसमें ट्रेडिंग ग्राफ को देख कर उसका सही सही अनुमान लगा कर इसमें पैसे निवेश करके पैसे कमा सकते हैं।

आपको इस Octa Fx App में ट्रेडिंग करने के लिए दो विकल्प दिए जाते है Sell और Buy का। आपको यहां पर इस ऐप में इस बात का ध्यान रखना है कि आपको Sell वाले विकल्प का इस्तेमाल तब करना है जब आपको लगे की ग्राफ नीचे की ओर जाने वाला है और आप Buy वाले विकल्प का इस्तेमाल तब करे जब आपको लगे की ग्राफ ऊपर जाने वाला है।

आपको इस ऐप में ट्रेडिंग करने के लिए ग्राफ को बहुत ही ध्यान में रख कर ट्रेडिंग करना होता है जब आपको लगे की ग्राफ ऊपर की ओर जाने वाला है तब आप Buy वाले विकल्प का इस्तेमाल करके इसमें अपने पैसे को निवेश कर सकते हैं यदि ग्राफ ऊपर जाता है तो आप यहां पर पैसे जीत जाते है और यदि ग्राफ नीचे जाता है तो आप पैसे हार जाते है।

ठीक उसी प्रकार जब आपको लगे कि अब ग्राफ नीचे जाने वाला है तब आप Sell वाले विकल्प का इस्तेमाल करके इसमें पैसे निवेश करके उसमे ट्रेडिंग कर सकते हैं यदि ग्राफ नीचे जाता है तो आप वहां पर पैसे जीत जाते हैं और यदि ग्राफ ऊपर जाता है तो आप यहां पर पैसे हार जाते हैं।

इसी तरह से आप Octa Fx App में ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं और आपको ट्रेडिंग करते समय ग्राफ को बहुत अच्छे से देखना है और उसके बारे में सही सही अनुमान लगाना है ताकि यहां पर आपके जितने की संभावना बहुत हद तक बढ़ जाए और आपके हारने का चांस बहुत ही कम हो जाए.

OctaFx App Me Trading Kaise Kare?

Octa Fx App में ट्रेडिंट करना बहुत आसान है लेकिन फिर भी आपको Octa Fx App में ट्रेडिंग करने में कोई दिक्कत हो रही है तो आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं –

  • Octa Fx App में ट्रेडिंग करने के लिए आपको सबसे पहले एक करेंसी का चयन करना होता हैं जिसका विकल्प आपको अकाउंट Open करते समय ही दिया जाता है, आपको करेंसी का चयन करते समय इस बात का ध्यान रखना होता है कि आप जिस करेंसी का चयन करते हैं आपको उसी करेंसी में भुगतान भी किया जाता है और आपको उसी करेंसी के हिसाब से इसमें पैसे भी निवेश करने होते हैं।
  • जब आप करेंसी का चयन कर लेते है तो उसके बाद आपको यहां पर समय का निर्धारण करना होता है कि आप कितने समय के लिए ट्रेडिंग करना चाहते हैं। आप इसमें 1 मिनट से लेकर 1 घंटे तक ट्रेडिंग कर सकते हैं।
  • समय का निर्धारण कर लेने के बाद अब आपको यहां पर दाई ओर में ऊपर के तरफ Investment का एक विकल्प देखने को मिल जाता है आपको उस विकल्प का चयन कर लेना है उसके बाद आपको इसमें निवेश करने के लिए पैसे डालने होते है। आप यहां पर कम से कम 70 रुपए निवेश करके ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते हैं।
  • पैसा Deposit हो जाने के बाद आपके सामने Octafx का Dashboard खुल कर सामने आ जाएगा जहां पर आपको ग्राफ दिखाई देगा ये ग्राफ कभी ऊपर तो कभी नीचे होते रहता है अब आपको यहां पर इस ग्राफ को एक दम ध्यान से देखना है और उसके बाद अनुमान लगाना है कि ग्राफ अब ऊपर जायेगा या नीचे उसी के हिसाब से आप यहां पर Sell या Buy का इस्तेमाल करके इसमें ट्रेडिंग कर सकते हैं।
  • यदि आपके द्वारा लगाया गया ग्राफ का अनुमान सही होता है तो आप यहां पर पैसे जीत जाते हैं और यदि आपके द्वारा लगाया गया अनुमान गलत हो जाता है तो आप यहां पर पैसे हार जाते हैं.

OctaFx App Se Paise Kaise Nikale?

Octa Fx App से पैसे निकालने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आपको Octa Fx App को Open कर लेना है अब आपको यहां पर Home Screen पर ही बाई ओर ऊपर के तरफ 3 लाइन देख रहे होंगे आपको उस पर क्लिक कर लेना है।
  • उसके बाद आपको यहां पर Balance का एक विकल्प देखने को मिल जाता हैं आपको उस विकल्प का चयन कर लेना है।
  • उसके बाद आपको यहां पर एक Withdraw का विकल्प देखने को मिल जाता हैं आपको उसका चयन कर लेना है।
  • उसके बाद आपको यहां पर अपना अमाउंट दल लेना है और Next वाले विकल्प का चयन कर लेना है। (आप Octa Fx App में कम से कम 250 रुपए ही निकाल सकते हैं)
  • उसके बाद यहां पर आपसे आपका कुछ Besic Details डालने को कहा जाता है जैसे कि आपका नाम, Bank का नाम, Bank Account Number और IFSC Code।
  • आपको इन सभी को वहां पर सही सही डाल लेना है और Withdraw वाले विकल्प का चयन कर लेना है।
  • उसके बाद ये पैसा आपके Bank Account में 48 से 72 घंटे के भीतर जमा कर दिया जाता है।

Octafx App Legal है या Illegal?

Octa Fx App को भारत सरकार द्वारा Illegal माना जाता हैं क्योंकि यह SBI और SEBI के नियमों द्वारा मान्य नहीं है। इसलिए यदि आप इसका इस्तेमाल करते है तो आप इसे पूरी तरह अपने जोखिम पर ही इस्तेमाल करे क्योंकि यदि आपके साथ यहां पर कोई धोखाधड़ी होती है तो उसके जिम्मेदार आप खुद होंगे और भारत सरकार या फिर SEBI इसका इस्तेमाल करने से मना करती है एवं ये सभी इसके जवाबदेही नही होंगे।

क्या सच में Octa Fx App से पैसे कमाए जा सकते हैं?

जी हां, OctaFx App से सच ने पैसे कमाए जा सकते है इसके लिए आपको ऑक्टा एफएक्स ऐप में Trading करना होता है जिसमे आपको एक ग्राफ को ध्यान में रखना होता है और उसके बारे में सही सही अनुमान लगाना होता है कि वो अभी ऊपर जाने वाला है या नीचे। अगर आपका लगाया गया अनुमान सही होता है तो आप पैसे जीत जाते है और यदि आपका अनुमान लगाया हुआ गलत हो जाता है तो आप वहां पर पैसे हार जाते हैं।

Categories Loan Tags Octa Fx App Basic Details In Hindi, OctaFx App Me Account Kaise Banaye, OctaFx App Me Trading Kaise Kare, OctaFx App Se Paise Kaise Nikale
Branch App क्या हैं? Branch App से लोन कैसे ले?
Money View App Kya Hai? Money View App se Loan Kaise Le?

6 thoughts on “OctaFx Kya Hai? OctaFx Se Paise Kaise Kamaye?”

  1. Pingback: Branch App क्या हैं? Branch App से लोन कैसे ले? - sarkaribhartiguj.com
  2. Pingback: Money View App Kya Hai? Money View App se Loan Kaise Le? - sarkaribhartiguj.com
  3. Pingback: Navi App Se Loan Kaise Le 2022 - sarkaribhartiguj.com
  4. Pingback: Shillong Teer Result Today | Teer Fr Sr 100 - sarkaribhartiguj.com
  5. Pingback: Gmail ID Kaise Banate Hain 2022 - sarkaribhartiguj.com
  6. Pingback: Bhutan Teer Result Today Live - sarkaribhartiguj.com

Leave a Comment Cancel reply

Recent Posts

  • Affiliate Marketing Kya Hai Full Details 2023
  • MCA Kya Hai Full Details 2023
  • Facebook Account Kaise Banaye 2023
  • Sun Lottery Today Result 2023
  • Kissht App Se Loan Kaise Le 2023

Important Pages

  • About Us
  • Contact us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
  • Terms & Condition

Archives

  • June 2023
  • April 2023
  • January 2023
  • December 2022
  • November 2022

Follow us

  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

Categories

  • Education
  • Loan
  • Results
© 2023 Sarkari Bhart • Built with GeneratePress