इंग्लिश ग्रामर में नंबर(Number) क्या होते हैं?, Number किसे कहते हैं? परिभाषा भेद एवं उदाहरण – Number in english grammar in hindi
सामान्य तौर पर Number का हिंदी अर्थ “संख्या” होता हैं लेकिन अंग्रेजी व्याकरण(English Grammar) इसका अर्थ “वचन” होता हैं अर्थात इसका प्रयोग वचन के रूप में होता हैं । यदि परिभाषित करें तो “संख्या को वचन(Number) कहा जाता हैं।” निचे दी गई उदाहरण को ध्यान पूर्वक देखिए और समझने की कोशिश कीजिए।
एक और केवल एक (Singular) | एक से अधिक(Plural) |
मैं खेलता हूँ। I play . | हमलोग खेलते हैं। We play . |
आप पढ़ते हो । You read. | आपलोग पढ़ते हो। You pley. |
वह खाता हैं । He eats . | वे लोग खाते हैं। They play . |
यह किताब हैं । This is a book | ये किताबें हैं । These are books. |
इन वाक्यों में बायाँ भाग(Left side) में कर्त्ता(Subject) अकेले हैं तथा दायाँ(Right side) में कर्त्ता(Subject) अकेले नहीं हैं एक से अधिक हैं अतः बायाँ भाग वाले वाक्य को एक वचन में हैं तथा दायाँ भाग वाले वाक्य बहुवचन में हैं।
इंग्लिश ग्रामर में नंबर(Number) क्या होते हैं? -Number in english grammar in hindi
वास्तव में वचन(Number) संज्ञा(Noun) ही होते हैं आप निचे दिए गए उदाहरणों को पढ़िए :
एक संज्ञा(Noun) / एक वचन – Singular Number | एक से अधिक संज्ञा(Noun) / बहुवचन – Plural Number |
Boy( लड़का/एक लड़का ) | Boys(लड़कें/ बहुत सारे लड़के) |
Pen(कलम अर्थात एक लड़का) | Pens(कलमें अर्थात एक से अधिक कलमें या बहुत सारे कलमें) |
Cat(बिल्ली/ एक बिल्ली) | Cats(बिल्लियां/ बहुत सारे बिल्ली) |
Ant(चींटी/ एक चींटी) | Ants(चींटियां/ अर्थात बहुत सारे चींटी/ बहुत सारे चींटी) |
Book(किताब/ एक किताब) | Books(किताबें / बहुत सारे किताबें या बहुत सारे किताब) |
Brother(भाई/ एक भाई) | Brothers(भाइयों/ एक से अधिक भाई/) |
Animal(जानवर/ एक जानवर) | Animals( जानवरों/ एक से अधिक जानवर या बहुत सारे जानवर ) |
Name(नाम) | Names(नामों) e.t.c |
इन उदाहरणों से आप वचन(Number) के बारे में समझ गए होंगें कुल बात यह हैं की संसार में जितने में Noun हैं वह या तो एक संख्या में होंगें अथवा एक से अधिक संख्या में होंगें अर्थात एक होंगें या एक से अधिक या बहुत सारे होंगें। अब वचन(Number) के भेद/ प्रकार के बारे में जानते हैं , जो निम्नलिखित हैं।
Number(वचन) दो प्रकार/ भेद होते हैं :
- Singular Number (एक वचन)
- Plural Number(बहुवचन)
परिभाषा(Definition) :
Singular Number (एक वचन) – यदि एक(One) वस्तु , व्यक्ति , या स्थान का बोध हो तो वह singular number कहलाता हैं अथवा जिससे एक(One) संज्ञा(Noun) का बोध हो तो वह एक वचन(Singular number) कहा जाता हैं।
जैसे – Pen(कलम) , Book(किताब) , Elephant(हाथी) , Dog(कुत्ता) , Toy(खिलौना) , Day(दिन) , Way(रास्ता) , Cow(गाय) , Tree(पेड़) e.t.c
Plural Number(बहुवचन) – यदि एक से अधिक वस्तु , व्यक्ति , स्थान का बोध हो तो वह Plural Number कहलाता हैं। अथवा जिससे एक से अधिक पदार्थ का बोध हो तो वह Plural Number कहलाता हैं।
जैसे – Books(किताबें) , Cows(गायें) , Pens(कलमें) , Rays(किरणें) , Animals(जानवरों) , Ladies(महिलाएँ) , Holidays(छुट्टियाँ) , Bags(थैलियां) , Horses( घोड़े) , Babies(बच्चें) , Trees(पेड़ों) etc .
Pronoun singular plural in hindi-सर्वनाम का एकवचन और बहुवचन :
ध्यान दीजिए सर्वनाम(Pronoun) का भी Plural होता हैं , इसे आप निचे समझिए –
- I(मैं) Singular Number में होता हैं तथा We(हमलोग) Plural Number में होता हैं।
- You का अर्थ आप और आपलोग /आपलोगों भी होता हैं। यदि आप हैं तो यह Singular Number में होगा तथा आपलोग हैं तो Plular Number में होगा ।
- He/ she/ it/ एवं कोइ एक Noun Singular Number में होता हैं तथा They(वेलोग) Plural Number में होता हैं।
- यह(This) का plural These होता हैं। This का प्रयोग एक वचन के लिए किया जाता हैं तो वही These का प्रयोग बहुवचन के लिए किया जाता हैं ।
- वह(That) का plural Those होता हैं।
Singular Number Pronoun (एक वचन सर्वनाम) |
I , Me , Mine Myself , He , Him , Himself , She , Her , Herself , it , Itself , Yourself , This , That , Somebody , Nobody , Anybody , Everybody , Someone , No , One , Anyone , Everyone , Something , Nothing , Anything , Each , Either , Neither , etc |
Plural Number Pronoun(बहुवचन सर्वनाम) |
We , Us , Ours , Ourselves , Yourselves ,They , Them , Theirs , Themselves , These , Those , Many , Both , etec |
क्रिया(Verb) का singular और plural क्या होता हैं?
Verb का सम्बन्ध किसी वाक्यों के कर्ता(Subject) से रहता हैं, Singular Subject के साथ Singular Verb तथा Plural Subject के साथ Plural verb का प्रयोग होता हैं । ध्यान दीजिए जब Verb में s/es लगता हैं तो वह singular हो जाता हैं लेकिन वही s/es संज्ञा(Noun) में लगता हैं तो Plural बन जाता हैं । अतः Verb में s/es लगाकर Singular बनाया जाता हैं। अभी असमंजस(Confused) होंगें की Verb में s/es लगायेंगें तो Singular हो जाएगा लेकिन आपको असमंजस में आने की आवश्यकता नहीं हैं , हाँ Noun में ठीक इसके उल्टा होते हैं , जब Noun में s/es लग जाता हैं तो वह Plural बन जाता हैं।
जैसे :
Singular Verb | Plural Verb |
eats , goes , laughs , Runs , Fasts , walks etc . | eat , goes , laugh , run , fast , walk etc . |
- singular number के Verb – is , am , was , has , does , goes , eats , इत्यादि ।
- Plural number के verb – are , were , have , do , go , eat , run , jump , etc .
ऐसे Verb जो singular number तथा plural number दोनों में होते हैं , निम्नलिखित हैं।
had , did , shall , should , will , would , can , could , may , might , must , ought , need , dare , used , इत्यादि ।
इन्हें पढ़िए –
- Singular Number से Plural Number कैसे बनाया जाता हैं?
- अंग्रेजी व्याकरण क्या होते हैं ?
निष्कर्ष – अभी आपने जाना की इंग्लिश ग्रामर में नंबर(Number) क्या होते हैं? जिसके बारे में सभी प्रकार के जानकारियां दी गई और साथ में इसके संबंधों को भी अच्छी तरह से उदाहरण के साथ प्रस्तुत की गई।