Navi App Se Loan Kaise Le 2023

वर्तमान समय में हमें किसी भी वक्त पैसों की जरूरत पड़ जाती है जिसके चलते हमें अक्सर लोन की सहायता लेनी पड़ती है, फिर हम किसी ऐसे ऐप की तलाश करते है, जिससे हमें तुरंत लोन मिल जाए, तो दोस्तों आज के इस लेख में हम आप के फायदे के लिए है कुछ जानकारी लाये इस जानकारी को जानने के बाद आप बड़ी आसानी से लोन ले सकेंगे।

कुछ लोग बैंक से भी लोन लेने की कोशिश करते हैं, बैंक से लोन लेने के लिए अधिक डाक्यूमेंट्स और कई प्रकार की डिटेल्स बैंक में जमा करवानी होती है लोन के लिए फॉर्म भरना पड़ता है इत्यादि चीजें करने पर लोन मिलता है,

लेकिन व्यक्ति को जब तुरंत लोन चाहिए तो उसके लिए तो वह किसी ट्रस्टेड वेबसाइट या फिर App की सहायता लेता  हैं वर्तमान समय में ऐसे कई ऐप और वेबसाइट मौजूद हैं जिनके द्वारा लोन के लिए अप्लाई करने के तुरंत बाद ही लोन राशि को लोन ग्राहक के बैंक खाते में भेज दिया जाता है। 

Read, Also: Cheapest Term Life Insurance Plan 2022

आज के इस लेख में हम जानेंगे की Navi App क्या हैं, Navi ऐप से लोन कैसे ले, इस लोन ऐप की क्या क्या विशेषता हैं, कौन कौन इस लोन को ले सकता हैं, योग्यता क्या होनी चाहिए, दस्तावेज कौन से चाहिए, क्या ब्याज दर रहेंगी यह जानकारी और इसी के साथ में Navi App से लोन लेने की संपूर्ण जानकारी आज हम जानने वाले हैं।

Navi App क्या हैं?

नेवी एक ऐसा ऐप है जिसके जरिए कोई भी व्यक्ति घर पर बैठकर ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन करके होम लोन और पर्सनल लोन को प्राप्त कर सकता है, इस ऐप का मुख्य उद्देश्य लोन आवेदक व्यक्तियों को लोन देना है,

Read, Also: OctaFx Kya Hai? OctaFx Se Paise Kaise Kamaye?

30 अप्रैल 2020 को इसे गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया था, वर्तमान समय में इस ऐप को 1 करोड़ से भी अधिक लोगो ने डाउनलोड किया हैं, इस ऐप को 4.2 की रेटिंग भी मिली हुई है, और साथ ही कई लोगों के द्वारा इसे रिव्यु भी दिए गए हैं,

Navi App से कितना लोन मिलेगा?

अगर कोई व्यक्ति लोन लेने के लिए नेवी ऐप को चुनता है तो इस ऐप के जरिए उस व्यक्ति को 20लाख रूपए तक का लोन मिल सकता है, लेकिन दोस्तों लोन आपको आपकी योग्यता के आधार पर ही दिया जाता है, अगर आपकी जरूरत इतने लोन या इससे कम की है तो आप इस ऐप पर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं,

Read, Also: Branch App क्या हैं? Branch App से लोन कैसे ले?

Navi App की ब्याज दर क्या हैं?

हर एक बैंक और कंपनी अपने लोन ग्राहकों के लिए लोन ब्याज दर को तैयार करके रखती है उसी हिसाब से लोन ग्राहक के लोन राशि पर ब्याज दर तय होती है, वहीं Navi App की वार्षिक ब्याज दर 9.9% से लेकर 45% तक हैं,

Navi ऐप की विशेषता क्या हैं,

• 20 लाख रूपये तक का लोन मिल जाता हैं,

• लोन के लिये ऑनलाइन आवेदन होता है

• 72 महीनों के लिये आपको लोन मिलता हैं

• अप्रूवल मिलते ही तुरंत लोन राशि आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाती हैं,

• Loan को Repayment करने के लिये कई सारे ऑप्शन मिलते हैं ,

• लोन को लेने के लिये आपको कोई बैंक स्टेटमेंट की जरूरत नहीं होती है।

• समय पर EMI जमा करने पर आपकी लोन राशि और अधिक बढ़ा दी जाती है।

Navi ऐप से लोन लेने के लिये योग्यता

• लोन आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए,

• नेवी ऐप भारत के कुछ क्षेत्रों में लोन दे रही है अगर आप उन क्षेत्रों में निवास करते हैं जिन क्षेत्रों में Navi App लोन दे रही है, तो आप लोन लेने के योग्य हैं,

• इस App से लोन लेने के लिए आपके पास क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।

• वही लोन आवेदन की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए

Navi App से लोन कैसे ले?

Step 1= इस ऐप से लोन लेने के लिए आपको इसे गूगल प्ले स्टोर या  App store से स्मार्टफोन में डाउनलोड कर लेना है

Step 2= इसके बाद जब इसे ओपन करेंगे तब Navi एप्लीकेशन द्वारा परमिशन मांगी जाएगी इस ऐप का उपयोग करने के लिए हमें इसे परमिशन देनी होगी तभी हम इस ऐप का उपयोग कर सकेंगे। आपको सभी शर्तों और नियमों को पढ़कर इस एप्लीकेशन को परमिशन दे देनी है,

Step 3= परमिशन देने के पश्चात अब आपको ऐप में रजिस्टर कर लेना है, रजिस्टर करने के लिए आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें

Step 4= दर्ज किए हुए मोबाइल नंबर पर ऐप एक Otp आयेगा जिसे आपको अकाउंट वेरिफाई करवाने के लिये दर्ज कर देना हैं,

Step 5= अकाउंट वेरीफाई होते ही एप्लीकेशन की होमस्क्रीन शो हो जाएगी अब आपको पर्सनल लोन वाला ऑप्शन दिखाई देगा उस ऑप्शन को लोन लेने के लिए सिलेक्ट कर लेना है

Step 6= अब आपको अपनी कुछ बेसिक जानकारियां और इनकम सोर्स से जुड़ी जानकारियों को दर्ज करना होगा।

Step 7= बेसिक जानकारी दर्ज करने के बाद आपकी एलिजिबिलिटी चेक की जाएगी यानी कि आप लोन लेने की जो की है या नहीं है, आपको कुछ दस्तावेज और अपलोड करने होंगे हैं पैन कार्ड आधार कार्ड सेल्फी आदि शामिल है।

Step 8= जिस भी बैंक में आप लोन राशि को प्राप्त करना चाहते हैं, उस खाते की जानकारी App की आवश्यकतानुसार दर्ज कर देनी है

Step 9= अब आप को लोन के लिए अप्लाई कर देना है उसके बाद अगर आप लोन के लिए एलिजिबल होता है तो आप के बैंक खाते में तुरंत लोन भेज दिया जाता है।

मुझे लोन नहीं मिल रहा है, क्या करना चाहिए

अगर आपको लोन को लेने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं, Helpline number = 8147544555

Navi App से कितना पर्सनल लोन मिलेगा

Navi App से 10 हजार रूपए से लेकर 20 लाख तक का लोन मिल सकता हैं,

हमारी लोन एप्लीकेशन पर अप्रूवल नहीं मिला हमें रिजेक्ट कर दिया गया है अब क्या करे

अगर आप को रिजेक्ट कर दिया जाता है और आपको अप्रूवल नहीं मिलता है तो आप को रिजेक्ट करने के साथ में आपको समस्या भी बताई जाएगी कि आपको किस वजह से लोन नहीं मिला है आप उस समस्या को हल करिए और फिर वापिस उस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

2 thoughts on “Navi App Se Loan Kaise Le 2023”

Leave a Comment