money view loan kaise le: नमस्कार दोस्तों क्या आप लोन से संबंधित जानकारी को इंटरनेट पर खोज रहे हैं, तो इस लेख को खासतौर पर आप ही के लिए लिखा गया है, अक्सर हमें अचानक पैसों की जरूरत पढ जाती है कई कोशिशों के बाद भी हमे कहीं से पैसे नही मिलते हैं, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हम मध्यम वर्गीय परिवारों से होते हैं, एक तो नौकरी नहीं होना और अगर नौकरी है भी तो एक साथ अधिक पैसा नहीं जुटा पाना इन सभी समस्याओं का सामना हमे करना पड़ता है।
आज के इस लेख में हम Money View App के बारे में संपूर्ण जानकारी को विस्तार से जानेगे, जिसमें हम जानने वाले हैं, कि money view loan app क्या है, इस App से लोन कैसे लें इसकी की क्या-क्या विशेषताएं हैं, और इसी के साथ में और भी कई प्रकार की जानकारियां जोकि Money View Loan App से जुड़ी हुई है, उन सभी को जानने के लिए आप इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़िए
Money View App Kya Hai?
मनी व्यू लोन एक प्रकार का इंस्टेंट पर्सनल लोन एप है। यह ऐप लोन आवेदकों को सरल प्रक्रिया और आकर्षक ब्याज दरों के साथ मात्र कुछ ही दस्तावेजों के आधार पर लोन दे देता हैं।
मात्र 23 Mb के मनी व्यू एप्लीकेशन को पुनीत अग्रवाल और संजय अग्रवाल दोनों ने मिलकर 20 जून 2017 को लांच किया था, गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को एक करोड़ से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और लोन आवेदकों ने लोन को लेने के लिए अप्लाई भी किया हैं,
इस ऐप को वर्तमान समय में 4.7 की रेटिंग मिली हुई है, और साथ ही में इसमें रिव्यू भी देखने को मिल जाएंगे, किसी भी एप्लीकेशन से लोन लेने से पहले आपको उस एप्लीकेशंस के रिव्यू अवश्य पढ़ लेने चाहिए.
Moneyview Loan App से लोन कैसे मिल सकता है?
- Moneyview Loan App को dawnload करें
- बेसिक जानकारी को दर्ज करके अपनी योग्यता को चेक करें
- लोन राशि का चुनाव करें और Repayment का समय चुनें
- पूरी KYC करें
- कुछ देर में लोन राशि
Moneyview Loan App से लोन के लिए अप्लाई
Step 1. आपको Google Playstore या App Store से Money view App को Dawnload कर लेना हैं
Read, Also: OctaFx Kya Hai? OctaFx Se Paise Kaise Kamaye?
Step 2. अब यह आपसे परमिशन मांगता है अगर आप इस ऐप का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको इस ऐप को परमिशन देनी होगी नहीं तो आप इस ऐप का उपयोग नहीं कर पाएंगे परमिशन देने के लिए Allow वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, इसी के साथ में आपको लैंग्वेज का भी चुनाव करना होगा लैंग्वेज का चुनाव करने के बाद आपको Get Start वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं
Step 3. अब आप Gmail ID का उपयोग करके अकाउंट बनाना है जिससे की आप होम पेज पर चले जायेंगे
Step 4. इसके बाद आपको दो ऑप्शन नजर आयेंगे तब आपको Get An Instant Loan वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं,
Step 5. अब आपको अपना पैन कार्ड का नाम यहां पर दर्ज कर देना है उसी के साथ में नीचे कांटेक्ट नंबर मैं आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है अब आपको ओटीपी वाले हैं ऑप्शन पर क्लिक करना है और ओटीपी को वेरीफाई करना है,
Step 6. अब आपको अपनी सामान्य जानकारी दर्ज करनी है, और वेरीफाई करके देखना है कि आप लोन के लिए एलिजिबल हे या नहीं
Step 7. अगर आपकी सारी सामान्य जानकारी सही है, और अपलोड किए गए केवाईसी दस्तावेज सही हैं। तो आप लोन के लिए एलिजिबल हो जाएंगे।
अगर कोई व्यक्ति लोन के लिए एलिजिबल हो जाता है तो मात्र कुछ ही देर में लोन आवेदक व्यक्ति के बैंक खाते में लोन राशि को भेज दिया जाता है।
Money view लोन ऐप से लोन लेने के लिये योग्यता
- लोन आवेदक नागरिक भारतीय होना चाहिए
- लोन आवेदक की आय बैंक में जमा होनी चाहिए
- लोन आवेदक की मासिक आय ₹13000 से अधिक होनी चाहिए
- आयु 21 साल से 57 साल के बीच में रहनी चाहिए
- आपका सिविल स्कोर खराब नहीं होना, चाहिए बल्कि आपका सिविल स्कोर कम से कम 600 तो होना ही चाहिए।
Money view Loan App से कितना लोन मिल सकता हैं
यदि कोई व्यक्ति मनी व्यू लोन एप्लीकेशन पर लोन के लिए अप्लाई करता है, तो उस व्यक्ति को मिलने वाला लोन ₹10000 से लेकर ₹5लाख तक का होता है, अगर इस धनराशि के अंतर्गत आपकी लोन की आवश्यकता पूरी हो रही है तो आप इस लोन को लेने के लिए सोच सकते हैं
Read, Also: Branch App क्या हैं? Branch App से लोन कैसे ले?
Money view लोन App ब्याज दर क्या हैं?
हर एक फाइनेंसियल संस्था अपने लोन ग्राहकों के लिए एक लोन ब्याज दर तय करती है उसी के अनुसार लोन आवेदकों को लोन के ऊपर ब्याज देना होता है, वहीं Money View Loan App की वार्षिक ब्याज दर 16 से 39% है, अगर इस ब्याज दर के साथ आप इस लोन को लेते हैं तो आपको लोन राशि के साथ में इस ब्याज दर के हिसाब से ब्याज की राशि को भी चुकाना होगा।
Money view App से Loan कितने समय के लिये मिलता हैं?
लोन को चुकाने का समय आपकी लोन राशि पर निर्भर करता है कि आपने कितने लोन को लिया है उसी हिसाब से आपको मासिक किस्तों के रूप में लोन को चुकाना होता है।
इसी के साथ में कंपनी का नियम होता है जिसके अनुसार वह समय हमें अवश्य बताती है तो दोस्तों मनी व्यू एप 3 महीने से लेकर 5 साल तक के लिए लोन देती है इस समय के अनुसार आप भी देख लो राशि को जमा करने की क्षमता रखते हैं, तो आप इस लोन को लेने के बारे में सोच सकते हैं।
Tags: Money View App, Money View App 2023, Money View App Earning Proof, Money View App in Hindi
1 thought on “Money View App Kya Hai? Money View App se Loan Kaise Le?”