MCA Kya Hai Full Details 2023

आज के इस आर्टिकल से हम MCA कोर्स की पूरी जानकारी को जानेंगे। अगर आपके पास MCA से जुड़े कुछ भी सवाल है तो उन सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएंगे लेकिन उसके लिए आपको MCA Kya Hai के इस लेख को अंतिम तक पढ़ने की आवश्यकता हैं,

MCA के आर्टिकल में हम जानने वाले हैं कि MCA Course क्या हैं , MCA Full Form क्या हैं, यह कितने साल का कोर्स होता है, इस कोर्स को कौन कौन कर सकता हैं MCA के कोर्स को करने के बाद व्यक्ति को किस किस प्रकार की जॉब मिलती है, MCA के Course को करने के लिए कितनी फीस लगती हैं, 

MCA Kya Hai

MCA 2 वर्षीय पोस्टग्रेजुएट डिग्री है, MCA के इस कोर्स को BCA के बाद किया जाता है इस कोर्स के अंतर्गत छात्र को Java C, C++, Python, Ruby PHP, SQL जैसी इत्यादि प्रोग्रामिंग लैंग्वेजो को सिखाया जाता है, इन्हीं के साथ में छात्र मशीन लर्निंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, वेब डिजाइनिंग मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट ,सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, नेटवर्किंग आदि के बारे में सीखता है जिसके पश्चात वह एक कंप्यूटर एक्सपर्ट बनता हैं, और कंप्यूटर की फील्ड में आसानी से जॉब को पाकर अपने करियर को बेहतर बनाता है।

MCA क्यों करना चाहिए?

कई ऐसी आवश्यक बातें हैं जिन्हें ध्यान में रखकर MCA  के कोर्स को करना होता है क्योंकि कुछ इस प्रकार है

• MCA के कोर्स को करने वाले छात्र के लिए मल्टीपल ऑप्शन अवेलेबल होते हैं जिनके जरिए वह आसानी से जॉब को प्राप्त कर सकता है

• MCA के कोर्स को करने वाले छात्रों को न्यूनतम वेतन 4 लाख से 5 लाख तक का दिया जाता है,

• MCA के कोर्स को करने वाले छात्र आईटी कंपनियों में जॉब को प्राप्त कर सकते हैं आईटी कंपनियां जैसे कि गूगल अमेजॉन माइक्रोसॉफ्ट इत्यादि

Read More :- Kissht ऐप से लोन कैसे ले

MCA करने के लिए योग्यता

• अलग-अलग यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों के लिए MCA के एडमिशन के लिए अलग-अलग एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और थोड़ी अलग शर्ते हो सकती हैं

• छात्रों द्वारा की गई 12वीं उत्तीर्ण गणित विषय से होनी चाहिए

1• छात्र 10+2 मान्यता प्राप्त बोर्ड से अपनी योग्यता अनुसार किसी भी स्ट्रीम के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है,

2• जो भी कोई छात्र BCA की डिग्री करता है , उस छात्र के अंकों के औषधीय उससे अधिक अंक होना आवश्यक है, जो कुछ इनके बीच में हो सकते हैं जैसे की 60% से 75% के बीज में होना चाहिए।

3• कुछ ऐसी यूनिवर्सिटी भी मौजूद है जो कि GRE अंको मांग करती हैं

MCA कोर्स कैसे करे?

MCA के कोर्स को करने के लिए स्टूडेंट को निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए

•  सबसे पहले छात्र को MCA के कोर्स को करने के लिए अपनी योग्यता को चेक करना चाहिए।

•  अगर आप MCA का कोर्स करने के लिए एलिजिबल है तो फिर आपको किसी ऐसी यूनिवर्सिटी और कॉलेज से MCA का कोर्स करना चाहिए जोकि AICTE और UGC से मान्यता प्राप्त हैं

•  अगर आप मान्यता प्राप्त कॉलेज यूनिवर्सिटी से MCA का कोर्स नहीं करते हो तो इससे आपको बेहतरीन जॉब नहीं मिल पाएगी

•  इसलिए छात्र को सबसे पहले उस उस यूनिवर्सिटी और कॉलेज के अच्छे से जानकारी लेनी चाहिए कि उसने कहां से मान्यता प्राप्त कर रखी है, उसके बाद ही छात्र को निर्णय लेना चाहिए कि हमें इस यूनिवर्सिटी या कॉलेज में एडमिशन लेना चाहिए।

•   MCA के कोर्स की पढ़ाई के अलाव आपको इंटरशिप और प्रोजेक्ट वर्क के बारे में जरूर जानकारी लेनी चाहिए इन दोनों से आप आगे चलकर अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकेंगे

भारतीय विश्वविद्यालयों में आवेदन विधि

• आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने द्वारा चुनाव की गई यूनिवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाना है वहां जाने के पश्चात आपको रजिस्ट्रेशन कर लेना है

• यूनिवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट से जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन करते हैं तब आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होता है।

• जब आप वेबसाइट में साइन इन कर ले तो उसके बाद अपने द्वारा चुनाव किए गए कोर्स का चयन करना है।

• अब आपको आवेदन फॉर्म को भरना है जिसमें अपनी योग्यता वर्ग आदि की जानकारी को दर्ज करना होगा।

• आवेदन फॉर्म में सही जानकारी को दर्ज करने के बाद अब आपको फॉर्म को जमा कर देना है और आवेदन कि शुल्क राशि को भी साथ में ही जमा कर देना हैं,

• यदि यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा के अनुसार एडमिशन दे तो उसके लिए पहले छात्र को परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करना है उसके बाद रिजल्ट को प्राप्त करना है।

• छात्रों का प्रवेश परीक्षा के अंकों के अनुसार किया जाएगा और साथ ही छात्रों के लिए लिस्ट भी जारी की जाती है । 

MCA कोर्स की फीस कितनी होती हैं

दोस्तों गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों कॉलेजों में MCA का कोर्स करने के लिए फीस कुछ इस प्रकार हैं।

गवर्नमेंट कॉलेज फीस -अगर कोई छात्र गवर्नमेंट कॉलेज के जरिए MCA के का कोर्स करता है तो MCA के कोर्स को करने के लिए लगभग  10000 रूपये से लेकर 50 हजार रूपये तक की फीस हो सकती है वही प्राइवेट कॉलेज की फीस है लगभग 30,000 से ₹240000 तक हैं

MCA कोर्स को करने के बाद जॉब 

MCA के पोस्ट पर करने के बाद निम्न पदों पर जॉब होती है।

• सॉफ्टवेयर बनाना

• वेब डिजाइनर

• इंटरनेट एक्सपर्ट

• हार्डवेयर इंजीनियर

• इंटरनेट स्कॉलर

• सिस्टम एनालिस्ट

• डाटा मैनेजमेंट

हमने ऊपर आपको MCA की कुछ ही जॉब बताइए हैं इनके अलावा भी ऐसे कई सारे कार्य हैं जीने आप MCA  के कोर्स को करने के बाद कर सकते है।

क्या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी और कॉलेज से MCA के कोर्स को करने के बाद हम Google कंपनी में काम कर सकते हैं?

जी हां दोस्तों अगर आप किसी अच्छी मान्यता  प्राप्त यूनिवर्सिटी और कॉलेज से MCA के कोर्स करते हैं और आपके पास अच्छी स्केल होती है तो आप गूगल जैसी कंपनियों में भी काम कर सकते हैं।

तो दोस्तों हमने आज इस लेख में MCA Courese से जुड़ी कई प्रकार की जानकारी को जाना हैं, क्या इन जानकारियों को जानने के बाद अभी आपके मन में कोई सवाल है यदि हां तो आप अपने सवाल को हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम इस लेख से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी

4 thoughts on “MCA Kya Hai Full Details 2023”

Leave a Comment