Kreditbee App Se Loan Kaise Le: लोन की तलाश में लगभग हर युवा रहता है क्योंकि युवा को किसी ना किसी क्षेत्र में लोन की आवश्यकता पड़ ही जाती है| क्योंकि भारत की सबसे अधिक जनसंख्या गरीब वर्गीय परिवारों में निवास करती हैं धन की कमी के कारण अपना व्यवसायिक काम और पढ़ाई जैसे कार्यों में भी हमें समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अक्सर कहीं कोशिश करने के बाद भी पैसों का कुछ नहीं हो पाता है। समस्याएं बढ़ती जाती है हम फिर लोन लेने की सोच लेते हैं। और जब लोन की बात आ जाती है तब हम किसी अच्छी कंपनियां और बैंक की तलाश करते हैं जो कि हमें कम लोन ब्याज दर पर एक अच्छा लोन प्रदान कर दे।
इसी बीच अब बात आती है कि हमें लोन कहां से लेना चाहिए दोस्तों अगर आपको तुरंत लोन चाहिए तो आप बैंक से भी ले सकते हैं या फिर आप किसी कंपनी से भी ले सकते हैं क्योंकि बहुत सारी ऐसी बैंक अवेलेबल है जो कि आपको तुरंत लोन प्रदान कर सकती हैं। इसी बीच ऐसे कई सारे मोबाइल एप्लीकेशन और वेबसाइट्स भी है जहां से भी आप तुरंत लोन मिल सकता हैं।
तो दोस्तों आज के इस लेख में हम क्रेडिटबी एप्लीकेशन के बारे में बात करने वाला हैं कि किस प्रकार से हम क्रेडिटबी लोन एप्लीकेशन से लोन ले सकते हैं कौन-कौन व्यक्ति इस लोन को ले सकता है इस लोन को लेने के लिए क्या करना होगा, इस लोन के लिए आवेदन कैसे करें, इस लोन को लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज चाहिए। यह सभी जानकारियां पूर्ण रूप से इस लेख में जानने वाले हैं इसलिए आप इस लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़िए।
Kreditbee App Kya Hai?
Kreditbee App एक लोन एप्लीकेशन है जो कि लोन आवेदकों को बड़ी सरल प्रक्रिया मैं लोन प्रदान करता है। ऐसा कोई भी व्यक्ति जिसे लोन की आवश्यकता है, इस लोन एप पर लोन के लिए अप्लाई कर सकता है, kreditbee App पूरे भारत में लोन देता है लोन की आवश्यकता एजुकेशन, विवाह, कार, बाइक, यात्रा आदि कामो के लिए लोन की Kreditbee App से ले सकते हैं,
Read, Also:
- MCA Kya hai full Details 2022
- Kissht App Se Loan Kaise Le 2022?
- Shillong Teer Result Today Live Now
- Navi App Se Loan Kaise Le 2022
इस ऐप के जरिए कोई भी व्यक्ति जिसे लोन की आवश्यकता है मात्र 20 मिनिट के अंदर मिनिमम 1000 रूपये से लेकर मैक्सिमम 2लाख रूपये तक का लोन ले सकता हैं,
यह ऐप मात्र पैनकार्ड और आधारकार्ड जैसे दस्तावेजो पर लोन दे देती हैं, अगर आपके पास केवल ये 2 दतावेज हैं और अगर आप लोन के लिए अप्लाई करते है तो आपको लोन मिल सकता हैं।
इस App को Google Playstore पर 10 May 2018 को लॉन्च किया गया था वर्तमान समय में इस ऐप को 1 करोड़ से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड कर रखा हैं, और दिनप्रति इस ऐप के डाउनलोड बढ़ते ही जा रहे हैं, जिससे पता चलता है, की इस App का उपयोग अधिक से अधिक लोग लोन लेने के लिए कर रहे हैं,
KreditBee App की क्या विशेषता हैं
1. सरल महीनों की किस्तो के साथ इस App से आप लोन प्राप्त कर सकते हैं,
2. लोन लेने की प्रक्रिया 100% ऑनलाइन हैं,
3. 24 महीनों तक के लिए लोन राशि मिल जाती हैं,
4. ऐप का उपयोग आप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में कर सकते हैं,
5. भारत के किसी भी स्थान से किसी भी समय पर आप लोन को प्राप्त कर सकते हैं,
6. इस ऐप में आपको कई प्रकार के लोन मिलते है जिनमें लोन राशिया और लोन ब्याज दर लोन को रिपेमेंट का समय सब अलग अलग होते हैं,
7. लोन डायरेक्ट आपके बैंक खाते में भेज दिया जाता हैं,
8. अगर व्यक्ति को लोन को लेने में दिक्कत आती है तो Kreditbee का सपोर्ट सिस्टम अच्छा हैं,
Kreditbee ऐप से कितना लोन मिलेगा
दोस्तो Kreditbee से आप कई प्रकार के लोन ले सकते हैं, आप अपनी योग्यता के आधार पर लोन ले सकते हैं, इस ऐप के जरिए आपको 2 लाख रूपये तक लोन मिलता हैं, अगर आपको 2 लाख रूपये से कम राशि लोन के रूप में चाहिए , तो आप इस ऐप से लोन प्राप्त कर सकते हैं,
Kreditbee ऐप लोन ब्याज दर क्या हैं,
इस ऐप की ब्याज दर 12% से शुरू होती है लोन आवेदक के लिए फिक्स लोन ब्याज दर उसके दस्तावेजो के आधार पर तय की जाती हैं, और तय की गई ब्याज दर के हिसाब से ही लोन आवेदक को Kreditbee App को ब्याज राशि लोन राशि के साथ देनी होगी।
Kreditbee ऐप पर लोन के लिए अप्लाई कैसे करें
स्टेप 1. सबसे पहले आपको Google Playstore से Kredit bee App को डाउनलोड कर लेना है, या फिर इस ऐप की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर लेना हैं,
स्टेप 2. अब Kreditbee ऐप में खाता बनाएं फेसबुक गूगल आदि के द्वारा,
स्टेप 3. अब अपनी योग्यता के आधार पर लोन राशि का चुनाव करें,
स्टेप 4. अब लोन आवेदक की बेसिक जानकारी दर्ज करे
स्टेप 5. अब लोन एग्रीमेंट को स्वीकार करे और E-हस्ताक्षर करें।
स्टेप 6. लोन से जुड़ी जानकारी चुने जैसे की लोन को चुकाने का समय मासिक किस्त आदि
स्टेप 7. इतनी प्रक्रिया करने के बाद लोन आवेदक की लोन एप्लीकेशन रिव्यू में चली जाएगी और फिर अगर लोन आवेदक को अप्रूवल मिलता है, तो लोन राशि लोन आवेदक के खाते में जमा कर दी जाएगी
हमे kreditbee App से लोन नहीं मिल रहा है क्या करे?
अगर किसी व्यक्ति को Kreditbee Loan App के द्वारा लोन नही मिल रहा है, या फिर लोन आवेदक को लोन को लेने में किसी प्रकार की कोई समस्या हैं, तो वह दिय गए number पर कॉल कर सकता हैं, mob. n.= Call: 08044292200
क्या Kreditbee की वेबसाइट से भी हम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं?
जी हां दोस्तों अगर आप App को डाउनलोड नही करना चाहते हैं और केवल वेबसाइट से लोन लेना चाहते हैं तो वेबसाइट से भी लोन ले सकते हैं,
निष्कर्ष
आज के इस लेख में Kreditbee ऐप से लोन लेने की पूरी प्रक्रिया जानी हैं, अगर इस लोन ऐप से जुड़ा कोई भी सवाल आपके मन में है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।
2 thoughts on “Kreditbee App Se Loan Kaise Le 2023?”