इलेक्ट्रॉन क्या है in Hindi? , electron kise kahate hain .

इलेक्ट्रॉन क्या है in Hindi? , इलेक्ट्रॉन ऊर्जा क्या है? – electron kise kahate hain

इलेक्ट्रान परमाणु के एक मौलिक कण होता हैं जो परमाणु के नाभिक के कक्षा के चारों ओर चक्कर लगाते रहते हैं। यदि आप परमाणु(Atoms) के बारे में जानते हैं तो आपको इतना तो आवश्य पता होगा की परमाणु तीन मौलिक कणों से मिलकर बना होता हैं जिसे इलेक्ट्रान प्रोटोन तथा न्यूट्रॉन कहा जाता हैं।

परमाणु के मध्य भाग(केंद्र) को नाभिक कहा जाता हैं जिस नाभिक में तीन कण मौजूद होते हैं उन तीनों कण का नाम इलेक्ट्रान , प्रोटोन तथा न्यूट्रॉन हैं । प्रोटोन तथा न्यूट्रॉन नाभिक में स्थिर रहते हैं लेकिन इलेक्ट्रान नाभिक के चारों ओर चक्कर लगाते रहते हैं।  यदि आप इलेक्ट्रान के बारे में जनाना चाहते हैं तो इलेक्ट्रान परमाणु का एक मूल कण हैं जो परमाणु के नाभिक के कक्षा में चारों ओर चक्कर लगाते रहते हैं। आप इलेक्ट्रान के बारे में अन्य विशेष जानकारी चाहिए तो आगे पढ़िए । 

इन्हें भी पढ़े – परमाणु किसे कहते हैं इनकी क्या संरचना हैं ?

 

इलेक्ट्रॉन कैसे होता है? इलेक्ट्रॉन कितने प्रकार के होते हैं? – (electron kise kahate hain)

यह परमाणु का एक मौलिक कण होता हैं जो ऋणात्मक गुण प्रदर्शित करते हैं जिस पर आवेश -1.6 × 1019 C होता हैं । इलेक्ट्रान को हम खुली आखों से नहीं देख सकते हैं इसे देखने के लिए शुक्ष्म्दर्शी यंत्र का प्रयोग किया जाता हैं। इलेक्ट्रान को  “e^−” के रूप में दर्शाया जाता है , यह पुरे ब्रह्माण्ड में सर्वव्यापी हैं जो  विभिन्न पदार्थ में पाए जाते हैं। एक बात आपको बता दें की Electron का कोइ प्रकार नहीं होते हैं यह अकेले होते हैं इसका कोइ भेद या प्रकार नहीं होते हैं।

 

इलेक्ट्रॉन की खोज :

इलेक्ट्रॉन का खोज करने वाले व्यक्ति का नाम जे.जे. थॉमसन हैं जो  एक ब्रिटिश भौतिक वैज्ञानिक थे ।19वीं सदी के अंत में उन्होंने कैथोड किरणों के साथ प्रयोग किया तथा उसने पाया कि उनमें नकारात्मक आवेशित कण शामिल हैं जिसका नाम इलेक्ट्रॉन रखा।

 

 इलेक्ट्रॉन के गुण :

इनके कुछ महत्पूर्ण गुण निम्नलिखित हैं ।

  1. इस पर आवेश -1.6 × 1019  कूलॉम का होता हैं।
  2. यह परमाणु के मौलिक कणों में से एक हैं जो नाभिक के चारों ओर चक्कर लगाते रहते हैं।
  3. उनका द्रव्यमान प्रोटॉन और न्यूट्रॉन की तुलना में बहुत छोटा होता हैं। जिसका द्रव्यमान लगभग 9.109 x 10^(-31) किलोग्राम होता है।
  4. इनमें स्पिन नामक एक आंतरिक गुण होता है जो उनके कोणीय गति से संबंधित एक क्वांटम यांत्रिक गुण है।
  5. जब यह किसी चालाक में गति गति करती हैं तो बिजली(Current) बन जाती हैं क्योंकि किसी चालाक में इलेक्ट्रॉन के प्रवाह को ही बिजली  कहा जाता हैं और इस बिजली का प्रयोग हमारे दैनिक जीवन में अनंत हैं ।  

 

इलेक्ट्रॉन का प्रयोग कहाँ किया जाता हैं ?

इसका प्रयोग बिजली बनाने के लिए किया जाता हैं , जब किसी चालाक में इलेक्ट्रॉन का प्रवाह कराया जाता हैं तो वह बिजली का रूप ले लेता हैं जो मानव के लिए सबसे बड़ी फायदे की बात हैं आज की दुनिया बिजली की हैं , बिजली के बिना एक कदम भी चलना मुश्किल हैं , बिजली का क्या महत्त्व हैं इसके बारे में बताने की आवश्यकता नहीं हैं। 

 

इलेक्ट्रॉन किस रंग का होता है?

इलेक्ट्रॉन का कोई रंग नहीं होता हैं हाँ हो सकता हैं की ऊर्जा का मात्रा इसका कोइ रंग निर्धारित कर दे लेकिन अभी तक नहीं पाया गया हैं ।  वैसे भी जब किसी तत्व पर प्रकाश पड़ता हैं तो वह कोई गुण प्रदर्शित करते हैं जिससे हमारी आखों को अनुभूति होती हैं । विज्ञान मानते हैं की किसी वस्तु का कोइ रंग नहीं होता हैं जब इस पर प्रकाश पड़ता हैं तो इनसे इसका रंग बाहर निकलता हैं, प्रकाश में सात रंग होता हैं वस्तु जिस रंग को रिफ्लेक्स करती हैं वह रंग हमें दिखाई देती हैं लेकिन इलेक्ट्रॉन  के सन्दर्भ में ये संभव नहीं हैं क्योंकि यह इतना छोटा होता हैं की इस पर बात करना ही व्यर्थ हैं।

 

इलेक्ट्रॉन का आकार क्या है?
अभी तक इलेक्ट्रॉन के आकार के लेकर विज्ञान में कोइ विशेष चर्चा नहीं की गई हैं , एक तो परमाणु अविभाज्य होते हैं अत्यंत शुक्ष्म कण होते हैं जिसके नाभिक में इलेक्ट्रॉन पाए जाते हैं। 
निष्कर्ष – अभी आपने जाना की “इलेक्ट्रॉन क्या है in Hindi? , इलेक्ट्रॉन ऊर्जा क्या है? – electron kise kahate hain” जिसके बारे में सार्थक रूप से जानकारी दी गई उम्मीद हैं की आपको अपने प्रश्नों के उत्तर मिल  गए होंगें ।

Leave a Comment