चालक और अचालक क्या हैं? और सुचालक , कुचालक तथा अर्धचालक क्या है?

चालक और अचालक क्या हैं? और सुचालक कुचालक तथा अर्धचालक क्या है? :  हम अभी जानेंगें की चालाक( Conductor) , अचालक(Non-Conductor) तथा अर्थचालक(Semi Conductor) क्या हैं तथा इनके सम्बंधित वह सभी प्रकार के जानकारी भी दी जाएगी जो की बहुत महत्पूर्ण हैं। 

चालाक की परिभाषा – वह पदार्थ जिनसे होकर विद्युत/बिजली(Current) आसानी से गुजर जाती हैं तो वह चालाक कहलाता हैं। और अचालक उस पदार्थ या धातु को कहा जाता हैं जिनसे होकर बिजली(Current) नहीं गुजरता हैं तथा अर्थचालक वह पदार्थ होता हैं जिनसे होकर बिजली थोड़ा – थोड़ा करके जाता हैं अर्थात बिलकुल धीरे – धीरे जाता हैं । अतः आपने अभी परिभाषाओं से समझ गए होंगें की चालक , अचालक तथा अर्थचालक क्या हैं , अब आगे इसके बारे में उदाहरण के साथ विस्तार से जानेंगें की वास्तव में इसको जानने समझने की आवश्यकता क्यों हुई ।  

 

चालक और अचालक क्या हैं ?

Leave a Comment