नमस्कार दोस्तों, अगर आप इंटरनेट पर Branch App से लोन कैसे ले? की जानकारी को सर्च कर रहे हैं, तो आज आप बिल्कुल ही सही लेख पर आ चुके हों क्योंकि आज के इस लेख में हम ब्रांच ऐप के बारे में संपूर्ण जानकारी को विस्तार से जानने वाले हैं, हम जाने वाले हैं कि ब्रांच एप क्या है ब्रांच ऑफर में कितना लोन देता है कितने समय के लिए देता है इस लोन की क्या-क्या विशेषताएं हैं साथ ही से लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज चाहिए और इसी के साथ में इस लोन से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं इसलिए आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना है तो चले दोस्तों ब्रांच ऐप से लोन लेने की जानकारी को जानते हैं-
Branch ऐप क्या हैं?
ब्रांच एक प्रकार का लोन फाइनेंशली ऐप है जोकि अपने लोन आवेदकों को लोन प्रदान करता है कोई भी व्यक्ति जिसे लोन की आवश्यकता है वह इस एप्लीकेशंस पर लोन के लिए अप्लाई करके लोन को प्राप्त कर सकता है।
अब तक इस ऐप को google playstore से एक करोड़ से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड करके इंस्टॉल किया है। और इस एप्लीकेशन पर लोन के लिए आई करने के बाद कुछ ही मिनटों में लोन को प्राप्त किया गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.5 की रेटिंग और अच्छे रिव्यू भी मिले हुए हैं।
Read, Also: OctaFx Kya Hai? OctaFx Se Paise Kaise Kamaye?
Branch App से लोन कैसे मिल सकता है?
कुछ स्टेप्स को फॉलो करने पर आपको ब्रांच एप से लोन मिल सकता है –
- Branch App को playstore से डाउनलोड करना हैं
- Branch App पर अकाउंट create करना
- Loan के लिए एलिजिबिलिटी check करना
- Loan के लिए आवेदन करना
- एलिजिबल होने पर खाते में पैसे प्राप्त करना
Branch ऐप से लोन कैसे ले?
Branch App से Loan लेने के स्टेप्स –
Step 1 – सबसे पहले लोन आवेदक को Google Playstore से Branch App को डाउनलोड करना हैं
Step 2 – उसके बाद Branch ऐप को ओपन करके Language का चुनाव कर लेना है और Continue वाले ऑप्शंस पर क्लिक कर देना हैं
Step 3 – अब आपको रजिस्ट्रेशन करना हैं जिसके लिए Iam A New वाले ऑप्शंस पर Click करना हैं अगर इस ऐप का उपयोग आपने पहले भी कभी किया है तो IHave a Branch Account वाले ऑप्शंस पर क्लिक करना हैं
Step 4 – अब आपको country का चुनाव कर लेना और नीचे Register With Phone Number वाले ऑप्शंस पर क्लिक कर देना हैं.
Step 5 – अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर देना है और इसी के साथ Register New Account वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं.
Step 6 – दर्ज किये गए मोबाइल number पर Otp आएगा जो या तो ओटोमेटिक ही वेरिफाई कर लेगा या आपको मेनुअली दर्ज करना हैं
Setp 7 – अब आपको लोन का ऑप्शन दिखाई देगा वहीं पर आपको Start Your Application वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
Step 8 – अब ब्रांच ऐप को चलाने के लिए आपको उसे एक्सेस देना होगा यानी कि वह आपसे कुछ अनुमतिया मांगेगा जिन्हें आपको Allow कर देना हैं .
Step 9 – इतना करने पर अब आपको आधार कार्ड और वोटर आईडी जैसे डाक्यूमेंट्स को सेलेक्ट करके Continue वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
Step 10 – अब आपको आपकी कुछ बेसिक information दर्ज करनी हैं।
Step 11 – यह प्रोसेस करने के बाद आपकी लोन एप्लीकेशन रिव्यू में चली जाती हैं जिसके बाद अगर आप लोन के के लिए एलिजिबल पाए जाते है, तो आपकी लोन धन राशि आपके खाते में भेज दी जाती हैं,
Branch App से कितना लोन मिलेगा?
यह एक small लोन ऐप हैं, जिससे कोई भी लोन ग्राहक अपनी मोबाइल की मदद से 750 रूपये से लेकर 50,000 तक के लोन को प्राप्त कर सकता है अगर आप ऑनलाइन लोन लेने की सोच रहे तो यह ऐप आपके लिये बेस्ट हो सकता हैं
Branch App लोन ब्याज दर कितनी हैं?
Branch App आपको कम लोन ब्याज दर पर लोन देता है यदि आप इस ऐप से लोन लेते है तो आपको 2 से 3 प्रतिशत प्रतिमाह की ब्याज दर के हिसाब से लोन राशि देनी होती हैं,
Branch App से लोन लेने के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैनकार्ड
- सेल्फी
- बैंक अकाउंट
Branch App कितने समय के लिए लोन देता हैं
दोस्तो ब्रांच ऐप हमे 62 दिनों से लेकर 6 महीनों तक के लिये लोन देता हैं, Branch ऐप द्वारा दीये गये लोन को आपको ऊपर बताए गए समय के अनुसार ही Repayment करना होता हैं अगर आप समय समय पर ली गई लोन राशि को जमा करते रहते है तो आपकी लोन राशि अधिक कर दी जाती है मतलब की आप फिर Branch ऐप से और भी अधिक लोन ले सकेंगे.
Branch ऐप लोन के लिए योग्यता (Eligibility)
- लोन आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
- लोन आवेदक के पास आधार कार्ड और पैनकार्ड होना चाहिए
- सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए
- लोन आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए
Branch App Customer Care Number
अगर लोन लेने में किसी प्रकार की कोई समस्या है, तो दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं या ईमेल आईडी पर मेल लिख सकते हैं साथ एड्रेस भी दिया गया हैं आप वहां पर भी विजिट कर सकते हैं
- Email ID – support@branch.co
- Customer Care Number – 9324925330
- Address – WeWork BKC, C-20 GBlock Road, Bandra Kurla Complex, Bandra East Mumbai, Maharashtra 400051
निष्कर्ष
अगर आपने इस लेख की पूरी जानकारी को जाना है और अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो दी गई जानकारी के अनुसार आप लोन के लिए अप्लाई करके लोन को प्राप्त कर सकते हैं दोस्तों आज का यह लेख आपको कैसा लगा है, आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ अवश्य शेयर करें।
4 thoughts on “Branch App क्या हैं? Branch App से लोन कैसे ले?”