BCA Kya Hai? | BCA Course Kaise Kare 2023

BCA Kya Hai 2023: नमस्कार दोस्तों यदि आपने 12 क्लास को पास कर लिया हैं , और अब अगर आपको आगे कंप्यूटर की फील्ड में जाना है। तो शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे कई सारे कोर्सेज अवेलेबल है जिनके जरिए आप कंप्यूटर के क्षेत्र में आगे जा सकते हैं और उसमें अपना करियर बना सकते हैं आज के इस लेख में हम BCA के बारे में संपूर्ण जानकारी को जानेंगे जैसे कि BCA यह क्या होता है, बीसीए करने से हमें क्या फायदे मिल सकते हैं सैलरी सब्जेक्ट कॉलेज इत्यादि के बारे में हम विस्तार से जानकारी को बताएंगे इसलिए आपको BCA के लेख को अंतिम तक अवश्य पढ़ना है।

BCA Kya Hai?

BCA kya hai
BCA kya hai

बीसीए 3 वर्ष का स्नातक कोर्स होता है। इस कोर्स को करने पर आपको कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान हो जाता है। BCA की फुल फ्रॉम बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन है।

Read, Also: Shillong Teer Common Number Today

BCA के इस कोर्स में 6 सेमेस्टर होते हैं, जिनके जरिए हमें कंप्यूटर से जुड़ी कई जानकारी दी जाती है जैसे कि सॉफ्टवेयर को डेवलप करना और साथ ही वेबसाइट्स को बनाना उसके डिजाइन करना इत्यादि चीजें हम 2011 ओर से सीख सकते हैं।

छात्र को प्रोग्रामिंग भाषा में java,C++ CSS, आदि प्रकार की प्रोग्रामिंग सिखाई जाती है,। कंप्यूटर के हार्डवेयर और नेटवर्किंग जिसे भागो के बारे में भी खाया जाता है ,

BCA के कोर्स में आपको कंप्यूटर की बेसिक से लेकर एडवांस तक की जानकारी दी जाती है और साथ ही उसे प्रैक्टिकल भी कराया जाता है। 

BCA का कोर्स करने के लिए योग्यता 

BCA का कोर्स को 12th पास करके किया जा सकता है, यदि आपने 12th पास कर लिया है, BCA का कोर्स आपके लिए एक अच्छा करियर ऑप्शन हो सकता हैं, बीसीए करने वाले छात्रों के 12th में कम से कम 45%  होना जरूरी है

छात्र को BCA करने के लिए 12 क्लास में साइंस ,मैथमेटिक्स फिजिक्स, केमिस्ट्री, जैसे विषय के साथ 12th पास करना अनिवार्य है। क्योंकि कई ऐसे कॉलेज होते हैं, जो आपको कॉलेज में तभी प्रवेश देते हैं जब आप इन बताए गए विषयों के साथ अपनी 12 को पास करते हैं।  BCA Kya Hai?

BCA की फीस कितनी होती हैं

गवर्नमेंट कॉलेज के जरिए व्यक्ति केवल ₹40000 में BCA के कोर्स को कर सकता है वहीं अगर प्राइवेट कॉलेज की बात की जाए तो प्राइवेट कॉलेज में छात्र की फीस 1 लाख से 2 लाख के बीच होती है, कुछ ऐसे कॉलेज भी हैं जिनकी इस ₹6 लाख तक भी हैं।

BCA के बाद कोनसा कोर्स करे

यदि कोई छात्र BCA का कोर्स करता है तो BCA के कोर्स को करने के बाद छात्र के पास कई और भी कंप्यूटर से जुड़े हुए कोर्सेज मौजूद होते हैं जिनके जरिए वह आगे चलकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकता है। वैसे तो आप BCA करने के बाद सरकारी और प्राइवेट दोनों जॉब को कर सकते हैं लेकिन अगर आप आगे और उच्च शिक्षा को हासिल करना चाहते हैं तो इसके लिए निम्न प्रकार के कोर्स अवेलेबल है जिन्हें कोई भी छात्र कर सकता है जैसे – MCA , MBA, MIM, MCM यह सभी कोर्स आप 3 वर्षों के अंतर्गत कर सकते हैं BCA करने के बाद इन कोर्स को एक छात्र कर सकता है। BCA Kya Hai

Read More ;- MCA Kya hai full Details 2023

BCA के बाद क्या करे

देखिए दोस्तों BCA के कोर्स को करने के बाद आपके पास कंप्यूटर से जुड़ी काफी जानकारी मौजूद हो जाती हैं, जैसे कि सॉफ्टवेयर डेवलपर कैसे करते हैं वेबसाइट कैसे बनाते हैं तो आप इन स्किल्स के जरिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर और वेबसाइट डेवलपर जैसी कई कंपनियां मौजूद होती है जिनमें आप अपनी योग्यता के अनुसार कार्य कर सकते हैं। BCA Kya Hai

BCA करने के बाद गवर्नमेंट जॉब

 BCA की स्नातक डिग्री को प्राप्त करने के बाद आप केंद्र सरकार और राज्य सरकार अनेक प्रकार की संस्थाओं में आवेदन कर सकेंगे। सरकार द्वारा कई प्रकार के पेपर आयोजित किए जाते हैं और यदि आपने BCA कर रखी हैं तो आप कई प्रकार के गवर्नमेंट जॉब के लिए आवेदन कर सकेंगे जैसे की यूपीएससी ,एसएससी, इनके अतिरिक्त दी कई प्रकार की गवर्नमेंट जॉब उपलब्ध है जिन्हें आप BCA के बाद कर सकते हैं. BCA Kya Hai

BCA करने के बाद सैलेरी

बीसीए करने के पश्चात छात्र को शुरुआती दिनों में प्रतिवर्ष 2 लाख से लेकर 8 लाख तक की सैलरी मिल सकती है, और जैसे-जैसे छात्र का एक्सपीरियंस बढ़ता जाएगा तो छात्र की सैलरी में भी बढ़ोतरी की जाएगी। वर्तमान समय में कई ऐसी कंपनियां हैं जिनमें काफी अच्छा पैकेज दिया जाता है जैसे कि HP, HCL, Infosys, TCS यह कुछ बड़ी बड़ी कंपनियां है इन कंपनियों में छात्रो को शुरुआत के समय में ही ₹4 लाख से लेकर ₹12 लाख तक की सालाना सैलरी दी जाती है। सैलरी छात्र की योग्यता पर निर्भर करती है अगर आप इससे अतिरिक्त सैलरी लेने योग्य होंगे तो आपको इससे भी अतिरिक्त सैलरी दी जाएगी। BCA Kya Hai

वहीं अगर आप बीसीए करने के बाद गवर्नमेंट जॉब की तलाश करते हैं तो गवर्नमेंट जॉब मिलने पर आप की शुरुआती सैलरी ₹40000 महीने हो सकती है, और कई प्रकार की सुविधाएं सरकार की ओर से मिलने से आपकी यह सैलरी 80000 तक पहुंच जाती है।

FAQ For BCA Kya Hai

Q.1 क्या बीसीए करने के बाद अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों में भी नौकरी पाई जा सकती है। 

जी हां दोस्तों अगर आप BCA के कोर्स को कर लेते हैं, तो आप अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों में भी नौकरी कर सकता है।

Q.2 क्या BCA का कोर्स करना हमारे लिए अच्छा रहेगा

देखिए दोस्तों वर्तमान समय में इंटरनेट काफी तेजी से बढ़ रहा है, जिसके चलते लगभग हर काम को ऑनलाइन किया जा रहा है। दिनों दिन कंप्यूटर का क्षेत्र काफी विकसित हो रहा है, जिसके चलते यदि आप BCA के कोर्स को करते हैं तो यह आपके करियर के लिए अच्छा हो सकता है

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने BCA Kya Hai 2023? के बारे में जानकारी को जानी है, ऐसे छात्र जिनकी कंप्यूटर में रुचि है, और कंप्यूटर में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके यह लिए यह स्नातक डिग्री काफी बेहतरीन हो सकती है, 7 रेस कोर्स के बारे में सोच सकता है, और जैसा कि दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको BCA के बारे में संपूर्ण जानकारी को बता दिया है, यदि BCA से जुड़े कुछ भी सवाल आपके मन में मौजूद है, तो आप इसलिए के कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपने सवालों के जवाब पूछ सकते हैं.

Read, More

Leave a Comment