कर्ता(Subject) किसे कहते हैं? (karta kise kahate hain) , परिभाषा भेद एवं उदहारण – English Grammar
यदि आप कर्ता(Subject) के बारे में अध्ययन करना चाहते हैं तो यह पेज आपके लिए बहुत महत्पूर्ण होने वाला हैं क्योंकि इस पेज में Subject(कर्ता) और इनके भेद/प्रकार के बारे में समुचित जानकारियां दी गई हैं। Subject एक अंग्रेजी word हैं जिसे हिंदी में “कर्ता/उद्देश्य ” कहा जाता हैं। अब इसे हम परिभाषा से अच्छी तरह से समझते हैं जो निम्न हैं।
Subject(कर्ता) की परिभाषा – जो कार्य का संपादन करता हैं वह कर्ता(Subject) कहलाता हैं या जो किसी कार्य का संपादन करें उसे कर्ता(Subject) कहा जाता हैं।
जैसे:
- मैं किताब पढ़ता हूँ। I read book.
- वह विद्यालय जाती हैं। She goes to school .
- हमलोग घर जा रहे हैं । We are going to home.
- आप अपना काम कर चुके हैं । You have done his work .
ऊपर के वाक्य में I , She , We तथा You कर्ता(Subject) हैं।
Subject(कर्ता) क्या हैं?(karta kise kahate hain) , Subject के कितने रूप होते हैं?
किसी वाक्य(Sentence) में कर्ता तथा क्रिया(Verb) का होना अति आवश्यक होता हैं जिसमें कर्ता(Subject) क्रिया का आधार होता हैं जिससे यह पता चलता हैं की कोइ व्यक्ति या वस्तु क्या कर रहा हैं अर्थात किसी संज्ञा(Noun) के बारे में कुछ बताया जाता हैं अथवा कोई जानकारी दी जाती हैं। ध्यान देने वाली सबसे जरूरी बात यह हैं की किसी भी वाक्य में Subject(कर्ता) सदैव संज्ञा(Noun) / सर्वनाम हुवा करती हैं।
हमें लगता हैं की अभी तक आप कर्ता को सही से नहीं समझ पाए हैं इसलिए हम निचे कुछ वाक्यों का उदाहरण प्रस्तुत करने जा रहे हैं जिससे आपको सारे बातें स्पष्ट हो जायेंगें और आपको कर्ता(Subject) को पहचान करने में कभी भी कोई दिक्क्त नहीं होगी।
उदाहरण :
1 . लड़का पढ़ता हैं । The boy reads . इस वाक्य में “लड़का” के बारे में बताया जा रहा हैं की लड़का पढ़ता हैं इसलिए लड़का Subject हैं और यह Noun भी हैं।
2 . चिड़िया उड़ती हैं । The bird flies . इस वाक्य में “चिड़िया(Bird)” subject हैं और यह Noun भी हैं ।
3 . हमलोग अच्छे हैं । We are good . इस वाक्य में हमलोग(We) Subject हैं क्योंकि इसके बारे में बताया जाता हैं की अच्छे हैं ।
4 . रमेश रोज विद्यालय जाता हैं । Ramesh goes to school daily . इस वाक्य में “रमेश” subject(कर्ता) हैं ।
5 . वेलोगअच्छे काम नहीं करते हैं । They do not do good work .
कुछ ऐसे भी वाक्य होता हैं जिसमें subject को ढूढ़ना थोड़ा मुश्किल होता हैं लेकिन जब आप गहराइयों से समझने की कोशिश करेंगें तो धीरे- धीरे सब समझ में आ जायेंगें । निचे दी गयी उदाहरण पर ध्यान दें।
karta kise kahate hain
Subject को कैसे पहचाने :
1 . ईमानदारी अच्छी निति होती हैं । Honest is the best policy . इस वाक्य में “ईमानदारी” के बारे में बताया गया हैं इसलिए यह subject हैं तथा ईमानदारी Abstract Noun( भाव वाचक संज्ञा) हैं।
2 . यह किताब हैं । This is a book . इस वाक्य में This subject हैं ।
3 . वह कुर्सी हैं । That is chair . इस वाक्य में वह(That) “subject” हैं।
4 . वह राधा का घर हैं । That is Radha’s house . इस वाक्य में that subject हैं ।
5 . यह मेरा कार हैं । This is my car . इस वाक्य में “यह” subject हैं , इत्यादि ।
6 . मेरा दोस्त डॉक्टर हैं । My friend is a doctor .
इस तरह के वाक्य simple वाक्य होते हैं जिसे is , are तथा am के द्वारा बनाया जाता हैं ।
इन्हें भी पढ़ें :
- अंग्रेजी व्याकरण में वचन(Number) क्या होता हैं ? verb और pronoun का singular / plural क्या होता हैं ?
- अंग्रेजी भाषा में अंग्रेजी व्याकरण क्या होता हैं?
ध्यान दें( Note) – संसार में कई तरह के वाक्य होते हैं जिसमें आप कर्ता(Subject) को आसानी से पहचाना जा सकता हैं बस आपको उस वाक्य को अच्छी तरह से समझना होता हैं क्योंकि हर जगह परिभाषा के द्वारा वाक्यों में छुपे कर्ता को स्पष्ट नहीं कर सकती हैं। बहुत सारे स्तिथियों में वाक्यों में subject को अपने अनुभव से ही ढूढ़ना पड़ता हैं।
इस पेज में आपको बताया गया हैं की किसी वाक्य में कर्ता सदैव Noun होते हैं लेकिन यह हमेशा सही नहीं होता हैं जैसे “यह कलम हैं” इस वाक्य में Noun तो “कलम” हैं इसका मतलब “कलम” को Subject होना चाहिए लेकिन यह सही नहीं इस वाक्य में “यह(This)” Subject(कर्ता) हैं जो एक सर्वनाम(Pronoun) हैं , इसलिए खुद का भी दिमाग लगाना हैं क्योंकि साधारण वाक्यों में भी कुछ अलग से समझने की आवश्यकता हो सकती हैं।
निष्कर्ष – अभी आपने जाना की “Subject(कर्ता) किसे कहते हैं?(karta kise kahate hain) , Subject की परिभाषा क्या है? तथा Subject के कितने रूप होते हैं?” जिसके बारे में सार्थक पूर्ण जानकारियां दी गई , हमें उम्मीद हैं की यह जानकारी आपके लिए बहुत महत्पूर्ण हुए होगी । यदि व्याकरण से सम्बन्धी किसी प्रकार के अन्य जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो Site आपके लिए महत्पूर्ण होगी ।